Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

MP Rajan Vichare demands Thane Municipal Commissioner: सभी इमारतों का हो फायर ऑडिट!, सांसद राजन विचारे ने ठाणे मनपा आयुक्त से की मांग

Advertisement

मुंबई। ठाणे घोड़बंदर मार्ग(Thane Ghodbunder Road) पर सिनेवंडर मॉल(Cinewonder Mall)के बगल में ओरियन बिजनेस पार्क की इमारत में मंगलवार रात करीब 8 बजे लगी भीषण आग को बुझाने में ठाणे मनपा की दमकल टीम के पसीने छूट गए हैं। (MP Rajan Vichare demands Thane Municipal Commissioner) सांसद राजन विचारे ने कल ठाणे मनपा को एक पत्र भेजा है। पत्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद राजन विचारे आयुक्त अभिजीत बांगर ने मनपा सीमा के भीतर सभी भवनों का फायर ऑडिट व मॉक ड्रिल कराने की मांग की है।

Advertisement

बता दें कि मंगलवार के दिन ओरियन बिजनेस पार्क में आग लग गई थी। ठाणे मनपा की फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन आग के स्थान पर पहुंचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण वे आग नहीं बुझा पाए। वहीं फायर ब्रिगेड की ब्रैंट्रो वाहन के लिए एक बार में तीन पानी के टैंकरों की जरूरत पड़ती है लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। उक्त आग को बुझाने के लिए ठाणे मनपा , मुंबई, नई मुंबई मनपा, कल्याण, डोंबिवली और मीरा-भाईंदर और वायु सेना की मदद लेनी पड़ी। सांसद राजन विचारे ने बताया कि यदि कोई बड़ी घटना घटती है तो उसके लिए ठाणे मनपा और प्रशासन को तैयार रहना चाहिए। लेकिन मंगलवार को ठाणे में लगी आग को बुझाने में 11 घंटे का समय लग गया। मनपा दमकल विभाग की असफलता को ध्यान में रखकर और भविष्य में ऐसी घटना न घटे इसलिए मनपा के भीतर आनेवाली सभी इमारतों फायर ऑडिट करवाया जाए।

Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

Advertisement

Related posts

रऊफ टाइगर मेमन के कहने पर सजाई गई याकूब की कब्र

Deepak dubey

Accident in amusement park: सीएम ने किया था उद्घाटन, तीसरे दिन हुआ एम्यूजमेंट पार्क में हादसा,  -सात घायल ,पांच गंभीर 

Deepak dubey

Sexual offense: “आजा आजा” कहना पड़ गया महंगा, माना जायेगा लैंगिक अपराध

Neha Singh

Leave a Comment