Joindia
मुंबईहेल्थ शिक्षा

Wah! तीसरी आंख की निगरानी में स्वास्थ्य केंद्र, 24 घंटे रहेगा पहरा

dasssdds

मुंबई- भू-माफियाओं के चंगुल में फंसे पवई स्थित दवाखाने को मुक्त कराते हुए मनपा ने यहां हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र शुरू कर दिया है। मनपा की तरफ से बताया गया है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर न केवल तीसरी आंख की नजर रहेगी, बल्कि यहां 24 घंटे सुरक्षा रक्षकों का पहरा भी होगा। यह जानकारी अतिरिक्त आयुक्त डॉ संजीव कुमार ने दी।
मुंबईकरों के स्वास्थ्य को लेकर मनपा प्रशासन सजग और सतर्क है। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र योजना के तहत 250 केंद्र शुरू करने की योजना है। फिलहाल अब तक अलग-अलग झोपड़पट्टी इलाकों में 52 स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जा चुके हैं। यहां पर रोजाना सैकड़ों मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी के तहत पवई में एक जगह पर स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया गया था लेकिन वहां भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया और बाद में वहां बाउंसर तैनात कर दहशत का निर्माण किया जा रहा था। वहां उपचार के लिए मरीज और डॉक्टर व अन्य स्टाफ को जाने में समस्या होती थी। वह एक समस्या बन गई थी जिसे लेकर मनपा के समक्ष शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Priya marathe: 38 वर्ष की उम्र में कैंसर से लड़ी लंबी जंग हारने के बाद, ‘पवित्र रिश्ता’ की वर्षा यानी प्रिया मराठे का निधन — आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट और सह-कलाकारों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं”

Deepak dubey

MVA Mahamorcha: पुलिस की भारी तैयारी, तीन हजार जवान तैनात

Deepak dubey

Festival: गुड़ी पड़वा के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य नववर्ष स्वागत यात्रा निकाली गई

Deepak dubey

Leave a Comment