Advertisement
मुंबई।(Will give gas for free due to fear of ‘India) ‘ इंडिया’ आघाड़ी को काफी प्रतिसाद मिल रहा है ।इसके लिए सरकार अब ‘गैस’ पर है इसलिए दो बैठकों के बाद गैस के दाम कम कर दिए गए हैं। जैसे-जैसे ‘ इंडिया’ आघाड़ी आगे बढ़ेगा, एक दिन ऐसा आएगा की सरकार मुफ्त में गैस देगी। इस तरह का तंज उद्धव ठाकरे ने कसा ।
Advertisement
पिछले नौ साल में सरकार को कभी बहनों की याद नहीं आई। लेकिन अब रक्षाबंधन के मौके पर गैस के दाम कम कर बहनों को गिफ्ट दी जा रही हैं पिछले नौ साल में रक्षाबंधन और भाईदूज नहीं हुआ था क्या ,इस तरह का सवाल भी उन्होंने इस दौरान किया । ये जनता है, सब जानती है इस तरह का तंज भी उन्होंने लगाई ।अब वे चाहे कुछ भी करें, उन्हें बचाने वाला कोई नहीं है।इस तरह की चेतावनी भी उन्होंने दी ।
Uddhav Thackeray: भविष्य में साथ मिलकर नहीं लड़े तो देश में होगी हिटलरशाही
Advertisement