नवी मुंबई। गुजरात से नवी मुंबई आए 65 लाख रुपये के गुटखे से भरे ट्रक को रबाले एमआईडीसी पुलिस ने जब्त करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। जब कि फरार चार लोगो की तलाश जारी है। रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर पाटिल ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दी।इस दौरान ट्रक ड्राइवर और कुछ लोग आपस में बात करते भी दिखाई दिए। संदेह होने पर रोकने की कोशिश की। तभी ट्रक चालक शौकत व चार अन्य एक कार में सवार होकर फरार हो गए। लेकिन ट्रक से समान लेनेवाला सागर कमलेश गोहेल (31) पुलिस के हाथ लग गया।
इसके बाद उसने बताया कि उसे ट्रक चालक शौकत ने माल दिया है। इसके बाद जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें प्रतिबंधित गुटखा मिला। इसके बाद पुलिस ने ट्रक में से 51 लाख 36 हजार 132 रुपये के गुटखे के साथ 10 लाख रुपये कीमत का ट्रक (जी.जे.01 जेटी 2570) को जब्त किया है।