Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबई

SUICIDE: पत्नी को ‘मोटी’ कहने पर कर ली आत्महत्या पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज की शिकायत

sucide 1608106802

मुंबई। पति द्वारा पत्नी को मोटी कहे जाने पर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले मे अग्रीपाड़ा पुलिस ने पति ओर उसके बहन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

भायखला में रहने वाली 33 वर्षीय तहमीना ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी।तहसीना के माँ ने पुलिस को दिए बयान पर बताया है कि तहमीना की शादी 17 जनवरी 2016 को हुई थी, घर मे अकसर तहमीना ओर उसके पति के झगड़े से परेशान होकर उसके सास ओर ससुर बाहर चले गए। इसके बावजूद झगड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा था | इस बीच तहमीना को उसके पति ने मायके मे छोड़ दिया। मायके जाने के बाद जब उसकी माँ ने उससे पूछताछ की तो तहमीना ने बताया कि असलम अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, उसे कभी छुट्टियों पर बाहर नहीं ले जाता था और उसे अपने निजी इस्तेमाल के लिए कम पैसे देता था। कुछ दिनों बाद तहमीना पति के घर लौट आई, लेकिन उसका पति उसे परेशान किए जाने का आरोप माँ ने लगाया है जिसके बाद परेशान होकर वह आत्महत्या कर लिया है। इस मामले मे अब पुलिस ने घर वालों के बयान दर्ज कर तहमीना के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Related posts

Sanjay Raut’s attack: मालेगांव के खटमल को मसलने के लिए तोप की नहीं है जरूरत!, शिवसेना संजय राऊत का जोरदार प्रहार

Deepak dubey

The danger of rain loomed over the slum dwellers: पहाड़ी ढलानों पर बसे झोपड़ाधारकों ने, मनपा की बढ़ाई टेंशन, मानसून में भूस्खलन का खतरा, मनपा ने लोगों को स्थानांतरित होने की अपील की

Deepak dubey

kolhapur status issue: स्टेटस पहुंचा सकता है जेल, औरंगजेब के व्हाट्सएप स्टेटस के बाद पुलिस ने चेताया

Deepak dubey

Leave a Comment