ठाणे: रेलवे स्टेशन पूर्व (Railway station east) में स्थित टिकट घर के बाहर से रोड से भी सवारियों को उठाने नही देते है। सवारी के साथ साथ ओला उबेर और प्राइवेट गाड़ियों के ड्राइवर (Ola Uber and private vehicle drivers) के साथ दादागिरी करते है। सवारी कुछ बोलती है तो उनके साथ भी गालीगलौज और गाड़ी तोड़ने की धमकी देते है। हाथापाई और यूनियन की धमकी देते है।
पुलिस भी यूनियन की धमकी से मामलों पर लीपापोती करती है
स्थानीय प्रशासन से मांग है कि ऐसे यूनियनों को सबक सिखाए और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
लोगो के अंदर सुरक्षा को लेकर है प्रश्न
इनके इस व्यवहार से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के क्षेत्र पर प्रशासनिक चूक देखा जा रहा है। इनका यह व्यवहार सवारियों के दिमाग मे नकारात्मक विचारों को सृजन कर रहा है।
MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा