Advertisement
Advertisement
नवी मुंबई। वाशी स्थित एपीएमसी थोक सब्जी मंडी में पिछले कुछ दिनों से सब्जियों की आवक कम हो रही है जिसके कारण सब्जियों के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है | जिसमें टमाटर, मटर, गोभी, फूलगोभी, बैंगन, हरी मिर्च, भिंडी, करेला, ग्वार आदि सब्जियों का समावेश है।
बता दें कि पिछले साल गणेश उत्सव के बाद पितृपक्ष के दौरान और नवंबर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे थे | खासकर हरी सब्जियों के दामों में काफी इजाफा हुआ था | पिछले दो सप्ताह से बाजार में सब्जियों की आवक तेज होने के कारण सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई थी लेकिन हरे मटर का सीजन शुरू होते ही मटर के भाव 200 रुपए किलो तक पहुंच गए | हालांकि अन्य सब्जियों के दाम गिरने लगे | लेकिन सोमवार को बाजार में संक्रांति के कारण सब्जियों की आवक कम हुई है | शनिवार को एपीएमसी बाजार में सब्जियों को 568 गाड़ियों की आवक होने से सब्जियों के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है | हालांकि सब्जी व्यापारी आगामी दिनों में फिर से दामों में गिरावट की संभावना जता रहे है।
एपीएमसी में प्रति किलो दर
सब्जियां 9 जनवरी 17 जनवरी
फरसबी 15 से 25 25 से 45
फुलवार 6 से 8 14 से 20
घेवड़ा 30 से 36 40 से 60
खीरा 15 से 22 16 से 24
फरसबी 15 से 25 25 से 45
फुलवार 6 से 8 14 से 20
घेवड़ा 30 से 36 40 से 60
खीरा 15 से 22 16 से 24
शिमला मिर्च 20 से 28 20 से 40
शेवागा 60 से 80 70 से 120
टमाटर 7 से 10 10 से 18
मटर 18 से 26 26 से 30
बैंगन 18 से 24 20 से 40
भिंडी 25 से 50 30 से 52
शेवागा 60 से 80 70 से 120
टमाटर 7 से 10 10 से 18
मटर 18 से 26 26 से 30
बैंगन 18 से 24 20 से 40
भिंडी 25 से 50 30 से 52
Advertisement