सांताक्रूज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाली दो महिलाओं को सोलापुर रेलवे स्टेशन से बांद्रा क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बच्ची को बिक्री के लिए हैदराबाद ले गई और फिर वापस मुंबई लाते समय उन्हें सोलापुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया।अपहृत युवती को उनके कब्जे से सुरक्षित छुड़ा लिया गया है ।
अपहरण के महज 48 घंटे में ऑपरेशन सफल हो गया।इस संबंध में सोलापुर रेलवे सुरक्षा बल के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन अंतर्गत से दो महिलाओं ने एक साल की बच्ची का अपहरण कर हैदराबाद चली गई और वहां से हुसैन सागर एक्सप्रेस से मुंबई लौट रही थीं।दोनों महिलाएं अपहृत बच्चे को बेचने के इरादे से हैदराबाद गई थीं।
लेकिन लेन-देन के विफल होने की वजह से खबर आई कि दोनों महिलाएं अगवा किए गए बच्चे को लेकर मुंबई लौट रही थीं। इसी के तहत जब हुसैनसागर एक्सप्रेस सोलापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पूरी ट्रेन का निरीक्षण किया।फिर एक सामान्य बोगी में एक बच्चे के साथ दो संदिग्ध महिलाएं मिलीं। टिकट जांच के बहाने उन्हें ट्रेन से नीचे उतारकर हिरासत में लिया गया। बाद में दोनों आरोपी महिलाओं को अपहृत बच्चे के साथ मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया।