ठाणे। यातायात पुलिस (traffic police) ने साल 2024 के विदाई पर चार दिन के डक एंड ड्राइव अभियान (Drunck and Drive Campaign) में 31 दिसंबर तक 325 शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस के कड़क कार्रवाई के बाद भी नशेड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। नए साल के आगमन पर यातायात पुलिस ने कड़क कार्रवाई की गति बढ़ा दी है। जगह-जगह नाकाबंदी कर दिया गया है बड़ी संख्या में वाहन चालकों की जांच की जा रही है। 26 से 31 दिसंबर दोपहर तक यातायात पुलिस की कार्रवाई में 325 शराबी वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई की गई। नाकाबंदी में पकड़े गए सभी शराबियों पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। हर साल दिसंबर के अंत में शराब पीने वाले लोगों की बढ़ोतरी होती है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सभी स्थानों पर यह अभियान शुरू कर दिया गया है और इसके लिए 4 सहायक पुलिस आयुक्त, 17 पुलिस निरीक्षक, 23 पुलिस उपनिरीक्षक, 110 पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं।होटल और बार मालिकों को शराबियों को घर तक छोड़ने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
Drunck and Drive Campaign: चार दिन में 325 शराबियों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, यातायात पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव विशेष अभियान
Advertisement
Advertisement
Advertisement