जो इंडिया / मुंबई
मुंबई का रे रोड ब्रिज (Rea Road Bridge in Mumbai) बनकर तैयार है, लेकिन जनता अब भी ट्रैफिक जाम (traffic jam) में फंसी हुई है। 266 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल नवंबर 2024 में पूरा हो चुका है, लेकिन उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) के समय का इंतजार हो रहा है। जब तक सीएम फीता नहीं काटेंगे, तब तक यह पुल जनता के लिए नहीं खुलेगा।
1910 में बने पुराने पुल को 2022 में जर्जर घोषित कर गिरा दिया गया था। इसके बाद महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमआरआईडीसी) ने इस पुल का पुनर्निर्माण शुरू किया। हालांकि, देरी के कारण यात्रियों को अब भी कॉटन ग्रीन जंक्शन पर भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है।
जनता को कब मिलेगी राहत?
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस पुल से सिवरी से फोर्ट की यात्रा आसान हो जाएगी और रोजाना 15-20 मिनट बचेंगे। लेकिन जब तक उद्घाटन नहीं होता, तब तक यह सुविधा सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेगी।
सरकार की चुप्पी!
सरकार की ओर से उद्घाटन की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है—क्या जनता की सुविधा ज्यादा जरूरी है या उद्घाटन का श्रेय लेना?