Joindia
सिटीकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबई

NAVI MUMBAI: पनवेल – दिवा रेलवे लाइन पर आरओबी और एनएच4 के शेष निर्माण का रास्ता हुआ साफ , तलोजा नोड का विकास होगा तेज

IMG 20230105 WA0037

नवी मुंबई। पनवेल – दिवा रेलवे मार्ग और एनएच 4 पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । निर्माण में बाधा बनी जमीन सिडको को प्राप्त होने की जानकारी सिडको एमडी डॉ. संजय मुखर्जी ने दी है ।

Advertisement

रेल ओवर ब्रिज निर्माण में बांधा बनी जमीन मिलने के बाद एमडी डॉ संजय मुखर्जी ने ट्वीट के माध्यम से भी बताया है कि बताते हुए खुशी हो रही है कि कोर्ट के आदेश से सिडको को दिवा-पनवेल रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज (आरओबी) और एनएच4 पर शेष रोड के निर्माण को प्रभावित करने वाली एक महत्वपूर्ण भूमि सिडको को पर कब्जा मिल गया है।उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाएं जो कि आंशिक रूप से पूरी की गई हैं परियोजना के एक साल के भीतर पूरा होने और पंचानंद, तलोजा और खारघर नोड के बीच 845.9 मीटर की सीधी सड़क संपर्क स्थापित होने की उम्मीद है। भविष्य में, तलोजा निवासियों के लिए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए यह सबसे निकटतम मार्ग होगा।डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा कि यह न केवल तलोजा नोड के समग्र विकास को गति देगा बल्कि निवासियों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होगा।बतादे कि इस ब्रिज का निर्माण सिडको कर रहा था लेकिन इस का मामला काफी समय से कोर्ट में प्रलंबित होने के कारण रुका हुआ था |लेकिन अब कोर्ट से आदेश होने के बाद जमीन सिडको के कब्जे में आ गया है | इसके बाद अब सिडको के तरफ से निर्माण करने का रास्ता साफ़ हो गया है |

Advertisement

Related posts

दिवाली में पटाखा व्यापारियों की मनमानी नागरिकों के लिए खड़ी कर रहे परेशानी सैटिस पुल निर्माण में भी हो रही अड़चन

Deepak dubey

Murder Mystery Birthday Party: मातम में बदला बर्थडे पार्टी, डीजे का पैसा नहीं देने पर युवक की हत्या ,चार दोस्त गिरफ्तार

Deepak dubey

Uddhav Thackeray at the comedy fair: अवली, लवली और जनता ‘कावली’; हास्य मेले में उद्धव ठाकरे का संवाद

Deepak dubey

Leave a Comment