मुंबई| मानखुर्द पुलिस (mankhurd police) को गुरुवार दोपहर इलाके के लल्लूभाई कंपाउंड इलाके में एक बंद शौचालय में एक 16 वर्षीय लड़के का शव मिला। मानखुर्द पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
मानखुर्द पुलिस को गुरुवार दोपहर लल्लूभाई कंपाउंड क्षेत्र के बंद शौचालय में शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। जांच में पता चला कि इलाके में रहने वाले तैय्यब खान (उम्र 16) का शव है। अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर तैय्यब की हत्या कर दी और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बतादें कुछ दिन पहले तैय्यब का इलाके में रहने वाले युवक से विवाद हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार रात इन युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने तैय्यब की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले झगड़े में तैय्यब की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी नाबालिग हैं।