Joindia
क्राइमफिल्मी दुनियामुंबई

Those who fired at Salman have been identified: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले शुटरो की हुई पहचान,बिश्नोई के इशारे पर दिया अंजाम

Advertisement

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Bollywood actor salman khan)के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है, जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी एक हमलावर का नाम विशाल उर्फ कालू बताया जा रहा है विशाल हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना को बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरी के बाइक का इस्तेमाल किए है यह बाइक बांद्रा मे छोड़कर बांद्रा रेलवे स्टेशन से फरार हो गए है।

अभिनेता सलमान खान के  बांद्रा स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने पांच गोलियां चलाईं और भाग गए। इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

बांद्रा स्टेशन से लगा सुराग 

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों की सीसीटीवी तस्वीर बांद्रा स्टेशन के पास से मिली है। इसमें दोनों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में और दूसरा लाल टी शर्ट में नजर आ रहा है इस तस्वीर के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है दोनों शूटरों को लेकर महत्वपूर्ण सुराग एजेंसियों के हाथ लगे हैं।विशाल उर्फ कालू ने बीते महीने ही रोहतक में गुरुग्राम के रहने वाले एक स्क्रैप डीलर सचिन की रोहतक के एक ढाबे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या को अंजाम दिया था। विशाल तभी से फरार है| विशाल विदेश में बैठे रोहित गोदारा के लिए काम करता है।
अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को सौंपा था काम 

बताया जाता है कि अनमोल विश्नोई ने रोहित गोदारा को यह काम सौंपा था। इसके बाद विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने शूटरों का इंतजाम किया था। रोहित गोदारा लॉरेंस गैंग में राजस्थान से जुड़ा है वह गैंग के लिए न केवल एक्टिव है बल्कि चाहे वह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड हो या राजू ठेठ हत्याकांड, वह इस तरह के बड़े हत्याकांडों को अंजाम देने में भी मास्टरमाइंड की भूमिका में रहा है।

सलमान खान को टारगेट कर फायरिंग 

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की जांच में सामने आया है कि सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग की गई है। सलमान के घर के बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले हैं। इसके साथ ही सलमान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले हैं इसी बालकनी से सलमान अपने फैन्स का अभिवादन करते है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शूटर जिस बाइक से आए थे, उसे बरामद कर लिया गया है बाइक बांद्रा इलाके के माउंट मेरी के पास से मिली है।

Advertisement

Related posts

14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी मनसे, संभावित उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध

Deepak dubey

लातूर में गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस का विस्फोट, एक की मौत, सात बच्चे गंभीर रूप से घायल

Deepak dubey

झायनोवा शाल्बी हॉस्पिटल्स ने मुंबई पुलिस के साथ मनाया विश्व हृदय दिवस, सीपीआर प्रक्रियाओं के माध्यम से लोगों की जान बचाने के लिए दिया प्रशिक्षित

dinu

Leave a Comment