मुंबई । 11वीं ऑनलाइन एडमिशन(Online admision) प्रक्रिया के दौरान अब तक घोषित हुए तीनों मेरिट सूचियों में प्रवेश न लेनेवाले छात्रों की संख्या अधिक है। (Advice to students, do not deny admission)
इसका प्रमुख कारण कॉलेज आवंटित होने के बावजूद छात्रों द्वारा एडमिशन से इंकार किया जाना है। इसे गंभीरता से लेते हुए छात्रों को नसीहत भी दी गई है। सोमवार से शुरू होनेवाले विशेष राउंड के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसमें एडमिशन से इंकार करनेवाले छात्रों को किसी भी राउंड में प्रवेश का मौका नहीं दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन प्रवेश के लिए तीन मेरिट सूची जारी की जा चुकी है। इसमें कुल 1,08,422 छात्रों ने एडमिशन लिया है, जबकि 1,60,673 छात्रों ने एडमिशन से मुंह मोड़ लिया है। नियमित मेरिट सूची की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। विशेष मेरिट सूची -1 सोमवार 17 जुलाई से शुरू होगी। इस सूची में छात्रों को प्रवेश लेना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही यदि वैधानिक आरक्षण श्रेणी के छात्र विशेष दौर में उपलब्ध नहीं हैं, तो उक्त सीटें ओपन श्रेणी के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
Sperm donation : आधार सख्ती से बंद हो रहे स्पर्म बैं