मुंबई। देश के पहले अत्याधुनिक एव्हिडन्स मॅनेजमेंट सेंटर (State-of-the-Art Evidence Management Center) नवी मुंबई पुलिस के तरफ से तैयार किया गया है जिसका उद्घाटन रविवार को गृहमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस(Home Minister Devendra Fadnavis)के हाथों किया गया| इस दौरान पुलिस महासंचालक रश्मि शुक्ला ,विधायक गणेश नाईक ,विधायक मंदा म्हात्रे ,प्रशांत ठाकुर ,महेश बालदी ,पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर ,डॉ संजीव नाईक आदि उपस्थित थे | इस दौरान देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि नवी मुंबई मे शुरू किया गया है सेंटर राज्य के सभी पुलिस आयुक्तलय मे शुरू किया जाएगा | जिससे इलक्टरोनिक साक्ष्य के तौर पर यह महत्तवपूर्ण साबित होगा |
देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि कई बार कोर्ट मे सुनवाई के दौरान गवाह बदल जाता है या सबूत नष्ट हो जाते है ऐसे मे आरोपी सबूतों के अभाव मे बरी हो जाते है आखरी मे पुलिस को बदनामी साहनी पड़ती है ऐसे मे यह इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य कभी बदल नहीं सकेगा ओर नाही खराब होगा | इससे आरोपीयो को सजा दिलाने मे फायदेमंद साबित होगा | इतना ही नहीं इस सबूतों मे हेराफेरी करने वालों को ट्रैक करना आसान होगा |
साइबर हमले से निपटने के लिए गृह विभाग का फुलप्रूफ प्लान
देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि बढ़ते साइबर क्राइम ओर साइबर अटैक खतरों को देखते हुए महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो साइबर क्राइम के अलग अलग सेल की साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट नवी मुंबई के महापे में तैयार करने जा रही है। एक लाख स्क्वायर फुट में तैयार हो रहे इस साइबर फुलप्रूफ प्लान के लिए राज्य सरकार के तरफ से एक हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाने वाला है। इस साइबर लैब से सभी बैंक ,सोशल मीडिया प्लेटफार्म ओर अन्य को जोड़ा गया है | जिससे कि साइबर के मामले होते ही उसकी शिकायत मिलते ही तुरंत ट्रैक करने ओर खाते से निकाले गए पैसे दूसरे देश मे जाने से पहले रोका जा सकेगा |
क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी जानकारी
इस केंद्रीय मे सभी संबंधित सामान रैक व बक्सों में रखे जायेंगे इनमें से प्रत्येक आइटम पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। जिससे पुलिस को जब जरूरत होगी तो एक क्लिक से पता चल जाएगा कि संबंधित केस का सामान कहां और किस रैक में है। कोर्ट में जमा करने और वापस केंद्र में जमा करने के दौरान इंट्री होगा | जिससे सभी जब्त सामानों पर नजर रखना संभव होगा|नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय में पहली बार इस तरह से एक आधुनिक एविडेंस केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र के लिए एक मोबाइल ऐप, सॉफ्टवेयर बनाए जाएंगे । इस सेंटर में सीसीटीवी लगाया जाएगा और 24 घंटे गार्ड रहेगा|