Joindia
इवेंटकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

विश्व एड्स दिवस पर छात्रों ने निकाली जनजागृति रैली

IMG 20221201 WA0015

नवी मुंबई । विश्व एड्स दिवस पर वाशी स्थित राजीव गांधी कॉलेज के छात्राओं द्वारा जनजागृति रैली निकाली गई। इस रैली को कॉलेज के मुख्याध्यापक वासु पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वाशी शिवाजी चौक,वाशी स्टेशन आदि मार्गो से होते हुए कॉलेज प्रांगण में समाप्त किया गया। रैली में छात्राएं हाथों में एड्स नियंत्रण, बचाव एवं सावधानियां बरतने वाली नारों की तख्तियां लेकर चल रही थी। रैली के समापन अवसर पर एचआईवी एड्स के बारे में जानकारियां दी गई। इस दौरान वासु पांडेय के साथ ही डिजर्ट सोसायटी के संघर्ष ,एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम अधिकारी अरुण विश्वकर्मा ,राजू राठौड़ उपस्थित थे। डिजर्ट सोसायटी के संघर्ष ने बताया कि पिछले कई वर्षो से एचआईवी पर काम कर रहे है विशेष कर बच्चो को लेकर ।उन्होंने बताया कि एड्स जिस वायरस के कारण होता है, उसका नाम एचआईवी है। यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है और जब यह क्षमता क्षीण हो जाती है। तो शरीर में विभिन्न रोगों के लक्षण प्राप्त होने लगते हैं। इसी अवस्था को एड्स कहते हैं। एड्स से ग्रसित व्यक्ति एआरटी इलाज के सहारे लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है।इस संदर्भ ने लोगो में जनजागृति करने हेतु कालेज के छात्रों के साथ मिलकर इस रैली का आयोजन किया गया था।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुंबई से लापता 4 भाई-बहन मध्य प्रदेश में मिले, घर छोड़ने की वजह भी आई सामने

Deepak dubey

Nitin Gadkari caste politics statement: नेता जातिवादी, जनता नहीं : नितिन गडकरी का बड़ा बयान

Deepak dubey

दिवा के मुंब्रा देवी कॉलोनी में व्यक्ति की हत्या

Deepak dubey

Leave a Comment