Joindia
मुंबईशिक्षाहेल्थ शिक्षा

Railway’s order: रेल्वे का फ़रमान: विद्यार्थियों का भविष्य संकटमय

Advertisement

नवी मुंबई | नवी मुंबई और आसपास के विद्यार्थियों के लिए रेलवे प्रशासन ने मासिक टिकट पास (Railway administration issued monthly ticket pass) के लिए नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को केवल अपने कॉलेज और स्कूल के नज़दीकी रेलवे स्टेशन से ही टिकट पास प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह जानकारी नवी मुंबई के नेरुल रेलवे स्टेशन (।(Nerul Railway Station, Navi Mumbai) के टिकट काउंटर अधिकारी ने दी।

Advertisement

यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब फरवरी माह में मुंबई में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि वे इस समय अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं, और रेलवे पास के लिए स्टेशन पर भटकने से उनका समय बर्बाद हो सकता है। विद्यार्थियों का यह भी मानना है कि स्कूलों और कॉलेजों में रेलवे कंसेशन प्राप्त करने में भी 2-3 दिन का समय लग जाता है, जो उनकी परीक्षा की तैयारी को प्रभावित कर सकता है।

पिछले कुछ समय में मुंबई और नवी मुंबई में कई विद्यार्थियों को परीक्षा में तैयारी न होने के कारण या समय पर परीक्षा केंद्र न पहुँचने के कारण असफलता का सामना करना पड़ा है, और कुछ विद्यार्थी मानसिक तनाव के कारण डिप्रेशन में चले गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप आत्महत्या की घटनाएं भी सामने आई हैं। ऐसे में इस नए निर्णय के कारण विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में भय का माहौल बना हुआ है।

इस निर्णय पर नवी मुंबई और मुंबई के उपनगरीय रेलवे प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। रेलवे प्रशासन से यह अपेक्षित है कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं और आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय की पुनरावलोकन करें और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उचित कदम उठाएं।

Advertisement

Related posts

सिरफिरे आशिक ने गला काटकर की प्रेमिका की हत्या

Deepak dubey

GDP:केंद्र सरकार का विकास का ढोल, विश्व बैंक ने खोली पूरी पोल, घटेगी जीडीपी दर, पेट्रोल-डीजल से पड़ेगी महंगाई की मार

Deepak dubey

Stealing water from a bowl: मुंब्रा में कटोरी से पानी की चोरी, मर्जिया पठान ने आयुक्त कार्यालय के सामने किया हंगामा, दो बार गुलाब देगे तीसरी बार खाली हंडे फेकने के लिए किया इशारा

Deepak dubey

Leave a Comment