Lapse in women safetly / joindia
मुंबई। बांद्रा टर्मिनस (Bandra terminus) पर महिला से हुई घिनौनी वारदात के बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने एक जवान को निलंबित कर दिया है। इस घटना ने रेलवे परिसर में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के अनुसार, पीड़ित महिला मुंबई घूमने आई थी और देर रात प्लेटफार्म 6-7 पर आराम कर रही थी। उसी दौरान आरोपी कूली ने महिला से टिकट पूछने के बहाने उसे गार्ड डिब्बे में ले जाकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
आरपीएफ के जवानों को रात के समय प्लेटफार्म पर सुरक्षा के लिए गश्त लगाने की जिम्मेदारी होती है। इस वारदात के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब घटना घटित हुई, तो आरपीएफ के जवान मौके पर क्यों मौजूद नहीं थे, और महिला को प्लेटफार्म पर जाने से क्यों नहीं रोका गया। इसके अलावा, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के गार्ड डिब्बे तथा अन्य डिब्बों को लॉक क्यों नहीं किया गया?
आरपीएफ के सूत्रों के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जवान को निलंबित कर दिया गया है और जांच की जा रही है। इस मामले की जांच बांद्रा जीआरपी (ग्रामीण पुलिस) द्वारा की जा रही है।