Joindia
देश-दुनियाकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

NAVI MUMBAI: नई लहसुन की आवक से पुरानी लहसुन के भाव बढ़े

Advertisement
नवी मुंबई। मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्याज आलू मंडी में नए लहसुन की आवक शुरू होने के कारण पुराने लहसुन की मांग बढ़ने के साथ कीमतों में वृद्धि हुई है. पुराने लहसुन की मांग बढ़ने के साथ बाजार में नई लहसुन 20 से 60 रुपये किलो बिक रही है। जिसके कारण भाव 50 रुपये बढ़कर जो लहसुन पहले 80-100 रुपये में मिल रहा था, वह अब 80-110 रुपये में बिक रहा है।
Advertisement
बता दें कि जनवरी-फरवरी में नई लहसुन की आवक शुरू हो जाती है। शुरुआत में लहसुन के भाव बजट में थे।लेकिन पिछले दो सप्ताह से लहसुन के भाव में तेजी आ रही है। जनवरी की शुरुआत से नई लहसुन बाजार में आनी शुरू हो गई है। मंगलवार को बाजार में सिर्फ 3 गाड़ियों की आवक हुई है।वही पिछले सप्ताह 10-15 गाड़ियां बाजार में आई थी। लेकिन बाजार में अब जो 3 गाड़ियां आई हैं उनमें से एक गाड़ी नई लहसुन तो बाकी पुरानी है।  लेकिन उपभोक्ता गीले ताजे लहसुन की तुलना में सूखा वृद्ध लहसुन पसंद करते हैं। जिसके कारण बाजार में पुराने लहसुन की मांग बढ़ने से भाव में तेजी आई है। एपीएमसी बाजार में ताजा लहसुन 20-60 रुपये और पुराना लहसुन 80-110 रुपये में बिक रहा है।
Advertisement

Related posts

गुरुवार से फिर शुरू होगी प्याज की निलामी

Deepak dubey

Pheonix Club -Vera Foods द्वारा जरूरत मंदों में निशुल्क खाद्य वितरण

Deepak dubey

MOVIE: नेहाश्री की भोजपुरी फ़िल्म ‘पडोसन’ को पहले दिन ही मिला शानदार रेस्पॉन्स, महिलाएँ भी थियेटर का कर रही हैं रुख

Deepak dubey

Leave a Comment