Joindia
क्राइम

Crime: स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 20241002 WA0015
Advertisement

लखनऊ। लखनऊ के शहीद पथ(Shaheed Path of Lucknow)पर स्कूटी से जा रही युवती के साथ बैड टच करने के आरोपी को पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम फुरकान है, जो लुलु मॉल में कारपेंटर का काम करता है।

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक अमरीश वर्मा तक पहुंच बनाई। अमरीश ने बताया कि घटना के दिन वह शहर में नहीं था और उसकी बाइक मैकेनिक के पास थी, क्योंकि उसका एक्सीडेंट हो गया था। फुरकान, जो मैकेनिक का दोस्त है, बाइक को गैराज से लेकर लुलु मॉल काम पर गया था। रात में वापस लौटते समय उसने युवती के साथ यह हरकत की।

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थीं, जिन्होंने फुरकान को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला:

युवती, जो एलडीए कानपुर रोड की रहने वाली है और सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में प्राइवेट नौकरी करती है, रविवार रात करीब 10:15 बजे ऑफिस से घर जा रही थी। शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास एक बाइक सवार युवक (यूपी 32 जीडी 4080) ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर जाकर उसने पीछे से युवती की कमर पर गलत तरीके से हाथ मारा और तेजी से भाग गया। इससे युवती की स्कूटी लड़खड़ा गई और वह घबरा गई।

घटना का वीडियो पीछे आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने बना लिया था।

पुलिस कार्रवाई: बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बाइक नंबर से आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Related posts

कश्मीर फाइल्स की लड़ाई सड़क पर आई: अमरावती में फिल्म देख कर लौट रहे दो गुट आपस में भिड़े, 15 लोग हुए गिरफ्तार; इलाके में तनाव

cradmin

मुंबई से लापता 4 भाई-बहन मध्य प्रदेश में मिले, घर छोड़ने की वजह भी आई सामने

Deepak dubey

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं क्लास का केमिस्ट्री का पेपर लीक, व्हाट्स ऐप पर भेजे गए पेपर; कोचिंग संचालक अरेस्ट

cradmin

Leave a Comment