नवी मुंबई । वाशी स्थित मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती (Mumbai Agricultural Produce Market Committee) के आलू-प्याज मंडी में प्याज की आवक (Onion prices drop in Apmc market) अधिक और मांग कम होने से भाव में 2 से 5 रुपये की गिरावट आई है। जिसके कारण पहले 13-14 रुपये प्रति किलो बिकने वाला नया प्याज अब 8-10 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है।
जानकारी अनुसार दिसंबर, जनवरी के महीनों में एपीएमसी (APMC) मंडी में नए प्याज की आवक अधिक होती है। हालांकि बेमौसम बरसात से उत्पादन प्रभावित हुआ है। जिसके कारण पुराने प्याज भीगने से खराब हो गए। इसलिए अब भारी मात्रा में बिक्री के लिए प्याज निकाले जाने से बाजार में आवक बढ़ी है।लेकिन चैत्र नवरात्र चालू होने के कारण मांग कम होने से प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। मंगलवार को 180 प्याज की गाड़ियों की बाजार में आवक हुई। लेकिन आवक की तुलना में मांग कम कम हैं।वर्तमान में सबसे बड़े आकार का प्या 9-11 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि नंबर एक और दो नंबर का प्याज 7-9 रुपये प्रति किलो और पत्तेदार प्याज 3-4 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।