मुंबई। मुंबई के चेंबूर स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी(Siddharth Colony in Chembur, Mumbai)में लगी भीषण आग में गुप्ता परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जिसमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा तड़के 4:30 बजे हुआ, जब छेदिराम गुप्ता के घर में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है, लेकिन घर में रखे रॉकेल के डिब्बों ने आग को और भड़का दिया, जिससे पूरी घटना और भी भयावह हो गई।
कैसे लगी आग?
अग्निशमन विभाग के अनुसार, गुप्ता परिवार के घर के मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो तेजी से फैल गई। घर के नीचे स्थित किराने की दुकान में रखे रॉकेल के डिब्बों ने आग को और विकराल रूप दे दिया। आग लगने के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। छेदिराम गुप्ता और उनके बेटे धर्मदेव गुप्ता किसी तरह बचकर घर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन ऊपर के माले पर सो रहे अन्य सदस्य आग में फंस गए। इनमें गीतादेवी, अनिता, विधी, नरेंद्र, प्रेम और मंजू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों और सरकारी मदद
अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाने के बाद सभी घायलों को चेंबूर के झेन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छेदिराम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है, जबकि धर्मदेव को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य सरकार ने गुप्ता परिवार को हरसंभव मदद देने की घोषणा की है।
यह हृदयविदारक घटना पूरे इलाके में शोक का माहौल लेकर आई है। अचानक हुए इस हादसे से गुप्ता परिवार का लगभग पूरा हिस्सा खत्म हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में गहरा दुख और शोक व्याप्त है।