Joindia
देश-दुनियामुंबईरोचकसिटी

प्याज हुई सस्ती, बाजार में आवक बढ़ी

IMG 20221111 WA0021
इस मंगलवार से वाशी स्थित एपीएमसी थोक मंडी में एमपी से प्याज(onion) की आवक शुरू हो गई | जिसके कारण कीमतों में गिरावट हुई है | पहले 35 रुपए किलो(35 per kg) तो बेचा जाने वाला प्याज गुरुवार को 20 से 23 रुपए किलो बेचा गया है | बेमौसम बरसात से महाराष्ट्र में प्याज की फसल पर असर पड़ा है जिसके कारण वाशी स्थित एपीएमसी में प्याज की आवक कम हो रही थी | और कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी |
Advertisement
बेमौसम बरसात के कारण महाराष्ट्र के कई भागो में प्याज की फसल का काफी नुकसान पहुंचा है ।जिसके कारण किसानों के पास अच्छी गुणवत्ता की प्याज नहीं है जिसकी वजह से एपीएमसी में हल्की गुणवत्ता का प्याज पिछले कुछ सप्ताह से आ रही है। अच्छे गुणवत्ता की प्याज नहीं आने की वजह से हल्की गुणवत्ता वाले प्याज की मांग बढ़ गई है। इस वजह से विगत 15 दिन से थोक में प्याज के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी था ।ऐसे में अब एमपी के प्याज की आवक शुरू हो गई है | एमपी की प्याज आने से मांग को पूरा किया जा रहा है |
इसके कारण अब कीमतों में गिरावट होनी शुरू हो गई है | थोक मंडी के व्यापारी मनोहर तोतलानी ने बताया कि मौजूदा समय में मंडी में महाराष्ट्र के नासिक, अहमदनगर, चोपड़ा, बारामती और सातारा से प्याज की आवक हो रही है।इसके साथ ही अब एमपी से भी प्याज की आवक शुरू हो गई है | गुरुवार को थोक मंडी में 14 हजार 690 बोरी प्याज की आवक हुई | मंडी में इसे 20 से 25 रुपए किलो बेचा गया | अब खुदरा बाजार में भी कीमतों में गिरावट होने का अनुमान है |
Advertisement

Related posts

लुका छुपी खेलते समय गिरी लिफ्ट, लड़की की हुई दर्दनाक मौत

Deepak dubey

Biryani by Kilo:के साथ ले बिरयानी का मज़ा

Deepak dubey

Navi Mumbai Official YouTube : राज्य में पहली बार नवी मुंबई पुलिस ने शुरू किया “साइबर सेफ नवी मुंबई ऑफिशियल” यूट्यूब चैनल, साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम

Deepak dubey

Leave a Comment