Joindia
देश-दुनियामुंबईरोचकसिटी

प्याज हुई सस्ती, बाजार में आवक बढ़ी

इस मंगलवार से वाशी स्थित एपीएमसी थोक मंडी में एमपी से प्याज(onion) की आवक शुरू हो गई | जिसके कारण कीमतों में गिरावट हुई है | पहले 35 रुपए किलो(35 per kg) तो बेचा जाने वाला प्याज गुरुवार को 20 से 23 रुपए किलो बेचा गया है | बेमौसम बरसात से महाराष्ट्र में प्याज की फसल पर असर पड़ा है जिसके कारण वाशी स्थित एपीएमसी में प्याज की आवक कम हो रही थी | और कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी |
बेमौसम बरसात के कारण महाराष्ट्र के कई भागो में प्याज की फसल का काफी नुकसान पहुंचा है ।जिसके कारण किसानों के पास अच्छी गुणवत्ता की प्याज नहीं है जिसकी वजह से एपीएमसी में हल्की गुणवत्ता का प्याज पिछले कुछ सप्ताह से आ रही है। अच्छे गुणवत्ता की प्याज नहीं आने की वजह से हल्की गुणवत्ता वाले प्याज की मांग बढ़ गई है। इस वजह से विगत 15 दिन से थोक में प्याज के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी था ।ऐसे में अब एमपी के प्याज की आवक शुरू हो गई है | एमपी की प्याज आने से मांग को पूरा किया जा रहा है |
इसके कारण अब कीमतों में गिरावट होनी शुरू हो गई है | थोक मंडी के व्यापारी मनोहर तोतलानी ने बताया कि मौजूदा समय में मंडी में महाराष्ट्र के नासिक, अहमदनगर, चोपड़ा, बारामती और सातारा से प्याज की आवक हो रही है।इसके साथ ही अब एमपी से भी प्याज की आवक शुरू हो गई है | गुरुवार को थोक मंडी में 14 हजार 690 बोरी प्याज की आवक हुई | मंडी में इसे 20 से 25 रुपए किलो बेचा गया | अब खुदरा बाजार में भी कीमतों में गिरावट होने का अनुमान है |

Related posts

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मांग: महाराष्ट्र में जल्द लगे राष्ट्रपति शासन, गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की कही बात

cradmin

वृद्ध दंपति का क्रूर हत्यारा पनवेल से गिरफ्तार

Deepak dubey

क्रूज ड्रग्स केस के गवाह की मौत: प्रभाकर सईल को आया हार्टअटैक, NCB पर आर्यन की रिहाई के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था

cradmin

Leave a Comment