Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

नवाब मलिक को लेकर भाजपा विधायक के बिगड़े बोल: महेश लांडगे ने कहा-उद्धव का मंत्री देशद्रोही, उसे सड़क पर फांसी देनी चाहिए

Advertisement

[ad_1]

पुणे5 दिन पहले

कॉपी लिंकलांडगे ने कहा कि जातिवाद और धर्म को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार राजनीति कर रही है। - Dainik Bhaskar

लांडगे ने कहा कि जातिवाद और धर्म को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार राजनीति कर रही है।

महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष (बीजेपी) लगातार हमलावर है। भाजपा के नेता उनका इस्तीफा लगातार मांग रहे हैं। पुणे-मुंबई समेत पूरे राज्य में मलिक के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने भी मलिक का इस्तीफा नहीं पीने पर सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने की बात कही है। इस बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर के भोसरी सीट से भाजपा विधायक महेश लांडगे का मलिक को लेकर एक विवादस्पद बयान सामने आया है। एक प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने कहा कि मलिक देशद्रोही हैं और उन्हें बीच सड़क पर फांसी देनी चाहिए।

विधायक महेश लांडगे ने शुक्रवार को पिंपरी चिंचवाड़ में कहा कि महाविकास आघाडी सरकार का कोई न कोई मंत्री हर रोज भ्रष्टाचार के आरोप से घिर रहा है, लेकिन मलिक पर जो आरोप है वह कोई भी हिन्दुस्तानी नहीं सहेगा। उन पर दाऊद जैसे देशद्रोही संग संबंध रखने का आरोप है। ऐसे मंत्री को सिर्फ गिरफ्तार करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि बीच चौराहे पर फांसी देना चाहिए।

नवाब मलिक को कोई भी माफ नहीं करेगा

लांडगे ने आगे कहा कि जातिवाद और धर्म को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार राजनीति कर रही है। एनसीपी के नेता नवाब मालिक के समर्थन में उतर रहे हैं, मेरा सवाल यह है कि वे जिसका समर्थन कर रहे है वो भारत देश छोड़कर भाग चुका है। क्या वो आपको पूछकर भागा था? दाऊद को भगाने में क्या आप ने मदद की थी। इसलिए नवाब मालिक जैसे देशद्रोही को भारत का कोई नागरिक माफ नहीं करेगा, उनका इस्तीफा सरकार लेगी या नहीं लेगी, लेकिन उसे कोई माफ नहीं करेगा।

पिंपरी चिंचवाड़ में शुक्रवार को सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया है।

पिंपरी चिंचवाड़ में शुक्रवार को सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया है।

इस्तीफे नहीं देने पर प्रदर्शन करेगी भाजपा

पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा,’अगर महाराष्ट्र सरकार अपने मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेती है, तो भाजपा इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी और आतंकवादी दोषियों के साथ संबंध रखने वाले लोगों का बचाव करने के लिए इस सरकार का जनता के सामने पर्दाफाश करेगी।’

हसीना पारकर से जमीन खरीदने का मलिक पर है आरोप

नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से कुर्ला स्थित गोवा वाले कंपाउंड की 3 एकड़ की जमीन को खरीदा था। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 55 लाख रुपए दिए थे, जिसकी मौजूदा कीमत तकरीबन 300 करोड़ रुपए है। इन सब के बीच आज आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

Health conscious municipality: उद्यान, पार्क, मैदान अब सुबह 5 से रात 10 बजे तक खुलेंगे!, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुई मनपा

Deepak dubey

ST’s e-bus will run on Maharashtra Day: महाराष्ट्र दिवस पर दौड़ेंगी एसटी की ई बस, मार्च महीने तक एसटी के बेड़े में आनी थी 150 इलेक्ट्रिक बसें

Deepak dubey

Rahul gandhi: एक सोची – समझी रणनीति के तहत राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द की गई।

dinu

Leave a Comment