Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

MURDER: बहन से दोस्ती करने का विरोध युवक को पड़ा भारी, भाई सहित दोस्तों पर किया चाकू से हमला, युवक की मौत दोस्त गंभीर 

murder1

मुंबई। (murder)बहन से दोस्ती करने पर विरोध करना एक 24 वर्षीय युवक को भारी पड़ा है। चार लोगो ने युवक और उसके दो दोस्तों पर चाकू मार दी। जिसमे युवक की मौत हो गई जब की दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रॉम्बे पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर  एक नाबालिग समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

ट्रॉम्बे पुलिस ने मलिक शेख (24) की हत्या के आरोप में चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। मलिक ट्रॉम्बे इलाके के चीता कैंप में अपने परिवार के साथ रहता था। उसकी बहन की दोस्ती उसी इलाके में रहने वाले एक नाबालिग लड़के से थी। जैसे ही मलिक को ये बात समझ में आई तो उन्होंने इस लड़के को समझा  दी। लड़के ने यह बात अपने बड़े भाई को बतायी। इसी को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये। इसी समय आरोपी कैफ शाह, अब्दुल कादिर कानन, अमीन शेख और एक नाबालिग ने मलिक और उसके दो दोस्तों पर चाकुओं से हमला कर दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें तुरंत इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलिक की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं घायल मोहम्मद अरमान और हैदर खान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में ट्रॉम्बे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

DP World-ILT20: ‘डीपी वर्ल्ड-आईएलटी20’ सीजन 2 ओटीटी जी5 पर लाइव होगा, डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मिली मंजूरी  

Advertisement

Related posts

Kunal Kamra comedy controversy: ‘हम होंगे कंगाल’ गीत से मचा बवाल, एकनाथ शिंदे फिर निशाने पर

Deepak dubey

Central Railway: रेलवे का विकलांग यात्री के साथ दूर्व्यव्यवहार!, सीएसएमटी में चेन्नई मेल एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच को प्लेटफॉर्म से नीचे रखा गया, अतिरिक्त कोच जोड़ने से पहले विकलांग कोचों पर नही किया विचार

Deepak dubey

अयोध्या में राम मंदिर में पुजारियों की भर्ती, पात्रता और नियम व शर्तें, आवेदन इस प्रकार करे

Deepak dubey

Leave a Comment