Joindia
क्राइममुंबई

Kurla accident: बेकाबू बेस्ट बस का कहर: 7 की मौत, 40 घायल

Advertisement

मुंबई। मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन(Kurla Railway Station, Mumbai)के पास सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में बेस्ट बस के बेकाबू होने से सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना रात करीब 9:50 बजे कुर्ला वेस्ट के एसजी बारवे मार्ग पर स्थित अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के सामने घनी आबादी वाले बाजार क्षेत्र में हुई।

Advertisement

घटना में शामिल बस रूट नंबर 332 कुर्ला और अंधेरी स्टेशनों के बीच चलती है। ज़ोनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस गणेश गवाडे ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को तत्काल भाभा और सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पिछले हादसे भी उठाते हैं सवाल
बेस्ट बसों से जुड़े हादसों की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2 सितंबर को, एक 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत में बेस्ट बस की स्टीयरिंग को मोड़ दिया था, जिससे बस ने दो चार पहिया और एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी और दो पैदल यात्रियों को भी कुचल दिया। इस घटना में आठ लोग घायल हुए थे।

इसी तरह, 12 सितंबर को बांद्रा (ईस्ट) में एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत बेस्ट बस की चपेट में आने से हो गई। वहीं, 30 सितंबर को विक्रोली के गांधी नगर इलाके में एलबीएस रोड पर बेस्ट की बस में आग लगने की घटना ने भी सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने बेस्ट की कार्यप्रणाली और वाहनों की नियमित जांच-पड़ताल पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

Advertisement

Related posts

SUICIDE: पत्नी को ‘मोटी’ कहने पर कर ली आत्महत्या पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज की शिकायत

Deepak dubey

दीपवाली के बाद टमाटर हुआ लाल, आवक कम होने से कीमतों मे उछाल

Deepak dubey

गोरेगांव में तेंदुए के हमले से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, अलर्ट हुआ फारेस्ट विभाग

Deepak dubey

Leave a Comment