मुंबई। जैसे ही मुंबई में चुनाव आता है अवैध निर्माणकर्ता (Illegal builder) सक्रिय हो जाते है।। दरअसल चुनाव के समय बीएमसी के ज्यादातर अधिकारी चुनाव में व्यस्त हो जाया करते है, इसी बात का फायदा ये आवेदनिर्माण करता उठते है।। ऐसा ही एक वाकया मलाड पी उत्तर विभाग में हुआ जहां मार्वे बीच के करीब टी जंक्शन के पास २००० sqt में अवैध गाले २ दिनों के भीतर बन कर खड़े हो गए थे,
बीएमसी पी उत्तर विभाग ने अवैध निर्माणकर्ताओं(BMC P North department raided the houses of illegal builders)को सबक सिखाने के लिए चुनाव की व्यस्तता में इन गालों पर बुलडोजर चला कर नसीयत दी है कि अब ये नहीं चलेगा। बीएमसी पी उतर विभाग के असिस्टेंट इंजिनियर विजय मानकर ने बताया कि जैसे ही उनको इस अवैध निर्माण की जानकारी मिली उन्होंने इसे तोड़ने की जिम्मेदारी सब इंजिनियर कुबेर शिंदे और प्रवीण मुल्क को दी दोनों ही ऑफिसर गुरुवार सवेरे बुलडोजर लेकर पहुंचे और पूरे अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। पी उत्तर वार्ड में बिल्डिंग फैक्ट्री डिपार्टमेंट के कार्यकारी अभियंता सागर राणे ने बताया कि चुनाव के समय भूमाफिया और अवैध निर्माणकर्ता सक्रिय हो जाते है और और अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर करते है, चुनाव के बाद जब बीएमसी इन्हें नोटिस देती है तो ये कोर्ट चले जाते है जहां इन्हें स्टे मिल जाता है जिस की वजह से महानगर पालिका का लीगल वर्क में पैसा और वक्त बर्बाद होता है।। इस लिए इस बार हमने तय किया है हमारे अधिकारी चुनाव में कितना भी व्यस्त रहेंगे उस बीच अगर कोई भी अवैध निर्माण उन के वार्ड में होगा खास तौर से मढ, अक्सा बीच, मार्वे बीच जहां ओपन लैंड है हम उसे तोड़ेंगे, और सभी अवैध निर्माणकर्ताओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।