Joindia
कल्याणक्राइमठाणे

कलयुगी बेटा: नहीं मानी बात तो गुस्से में पिता की गाड़ी को रौंदा, महाराष्ट्र की घटना, बेटा सतीश कुमार की हरकत देख पुलिस भी हैरान

1724168502 accident

ठाणे। कलयुग (kalyug) लोगों के सिर पर सवार हो रहा है। लोगों के बीच रिश्तों (relation) को लेकर कड़वाहट की सीमा इतनी बढ़ रही है कि अब लोगो रिश्तों की मर्यादा लांघने में देर नहीं करते। महाराष्ट्र (maharashtra crime) में कलयुगी बेटा ने भगवान समान अपने पिता (son rashes his father’s car) की गाड़ी को अपनी गाड़ी से सिर्फ इस लिए रौंद दिया कि उन्होंने उसकी बात नहीं मानी। बेटे का पिता पर जानलेवा हमला अब आम हो गई है।

Advertisement

मामला दो दिन पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले (thane district ) के अंबरनाथ (ambarnath) जाम्भली नाका इलाके का है, जहां एक पारिवारिक विवाद के बाद सतिश कुमार शर्मा (satish kumar sharma) ने गुस्से में अपनी एसयूवी गाड़ी से अपने पिता की गाड़ी को रौंद दिया। एक बार नहीं उसने एसयूवी को फिर रिवर्स किया और दोबारा पिता की गाड़ी में सामने से जोर की टक्कर मारी। इस घटना में उसके ही परिवार के तीन सदस्य दहित चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

Link jo india stories

महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग (एमएमवीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सतीश कुमार पर कार्रवाई करते हुए उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परिवहन आयुक्त विवेक भीमणवार ने बताया कि पुलिस जांच पूरी होने के बाद शर्मा की ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। “वर्तमान में दोनों वाहन पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस जांच पूरी होने के बाद, ड्राइवर को नोटिस जारी कर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एक सेवानिवृत्त आरटीओ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जिस प्रकार से सतिश कुमार शर्मा ने गुस्से में अपने वाहन का उपयोग हथियार के रूप में किया, उससे यह साफ होता है कि उसे वाहन चलाने के लिए मानसिक रूप से फिट नहीं माना जा सकता। शर्मा को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और अदालत ने बुधवार को उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कल्याण आरटीओ के एक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि दोनो एसयूवी की जांच के लिए मोटर वाहन निरीक्षक भेजा गया है।

Advertisement

Related posts

MIDC:टिटिसी एमआईडीसी में लगी भीषण आग,एक गंभीर

Deepak dubey

CRIME: दामाद की दरिंदगी का खुलासा, पहले पत्नी और फिर सास की हत्या कर शव को लगाए ठिकाने

Deepak dubey

Ahmedabad school student murder: अहमदाबाद में स्कूल परिसर में कक्षा 10 के छात्र की चाकू से हत्या; भीड़ ने स्कूल पर हमला, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

Deepak dubey

Leave a Comment