Joindia
कल्याणक्राइममुंबई

Doctors strike: स्वास्थ्य सेवा पर बुरा असर 10 दिनों में टलीं 6,000 से ज्यादा सर्जरी

Advertisement

मुंबई। कोलकाता रेप और मर्डर (kolkata rape- murder case) केस के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा (Doctors strike) का मुद्दा गरमा गया है। पिछले 10 दिनों तक चले मार्ड (MARD) के रेजिडेंट डॉक्टर ( maharashtra association of resident doctors) और इंटर्न के हड़ताल का सबसे ज्यादा असर ओपीडी के बाद सर्जरी कराने वाले मरीजों पर पड़ा है। मनपा अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 10 दिनों में मनपा के चार प्रमुख अस्पतालों में पांच हजार से अधिक छोटी-बड़ी सर्जरी टाल दी गई थी। हालांकि हड़ताल के बाद सर्जरी का काम अब फिर से शुरू होगा। और इसका बोझ रेजिडेंट डॉक्टरों, वरिष्ठ डॉक्टरों और इंटर्न और नर्सों पर ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि हड़ताल की अवधि में केईएम को छोड़कर अन्य मनपा अस्पतालों में प्रतिदिन औसतन 30 सर्जरियां की गई। हालांकि, हड़ताल के दौरान दो से तीन दिनों से सायन अस्पताल में एक भी बड़ी या छोटी सर्जरी नहीं की गई।

Advertisement

– जोइंडिया पर अन्य खबरे पढ़े

1-ACCIDENT: पुणे के बाद मुंबई ओर नागपुर में रफ्तार का कहर
2- FRAUD: जज साहब हुए साइबर ठगों के शिकार, व्हाट्सप्प डीपी से लगाया 50 हजार का चूना
3-‘बेस्ट’ किल्लत, एक जून को चार हजार कर्मचारी होंगे सेवानिवृत्त, यात्री होंगे परेशान, कर्मचारियों पर बढ़ा काम का दबाव

मनपा के चार बड़े अस्पतालों में सर्जरी की समस्या

सूत्रों के मुताबिक हड़ताल से पहले केईएम में प्रतिदिन 220 से 250 छोटी और बड़ी सर्जरी की जाती थीं। हालांकि, अब यह संख्या घटकर औसतन 30 से 60 रह गई है। इसी तरह सायन में प्रतिदिन 120 से 150 सर्जरी होती थीं, लेकिन अब प्रतिदिन 5 से 10 सर्जरी ही होती हैं। नायर में भी प्रतिदिन 100 सर्जरी होती हैं, लेकिन अब यहां 15 से 20 सर्जरी हो रही हैं। कूपर में भी प्रतिदिन 80 से 100 सर्जरी का औसत घटकर 10 से 15 पर पहुंच गया है।

मरीजों को फिर लेना होगा फिटनेश

मरीजों की सर्जरी टलने से अब मरीज को दोबारा फिटनेस टेस्ट कराना होगा। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज समेत कई रोगों को झेल रहे मरीजों को भी इंतजार करना होगा। इसके साथ ही एंजियोप्लास्टी, हार्ट में ब्लॉकेज, छोटे ट्यूमर की सर्जरी वाले मरीजों को भले ही इमरजेंसी न हो, उन्हें इलेक्टिव सर्जरी करानी पड़ती है। इसके अलावा प्रतिदिन ओपीडी में सर्जरी की आवश्यकता वाले 50 से 60 मरीज है। इन सभी के चलते आनेवाले दिनों में सर्जरी का बोझ फिर से डॉक्टरों पर पड़ेगा।

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र को गुजरात का एक और झटका, वेदांता के साथ-साथ बल्क ड्रग पार्क भी ले गया, युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की सरकार को घेरा, कहा नींद से जागो धोखेबाज मुख्यमंत्री

dinu

Shock to Aam Aadmi Party from Supreme Court: आप को सुप्रीम कोर्ट से झटका,कार्यालय खाली करने का आदेश

Deepak dubey

चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लारेन्स विष्नोई गैंग का मुख्य शूटर षिव कुमार उर्फ षिवा अपने चार साथियों के साथ जनपद बहराईच से गिरफ्तार

Deepak dubey

Leave a Comment