Bike taxi in mumbai : महानगर मुंबई में ओला, उबर टैक्सी (Ola, Uber taxis in Mumbai city) की तरह अब बाइक टैक्सी (Bike Taxi) भी शुरू होगी। इसके प्रस्ताव को राज्य के परिवहन विभाग ने मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग के इस बड़े फैसले के तहत, अगले दो महीनों में रैपिडो जैसी बाइक सर्विस शुरू की जाएगी।
Bike taxi in mumbai में आने से मुंबई की ट्रैफिक समस्या का समाधान मिलने की उम्मीद जताई गई है, और यात्री अब तेजी से और सस्ते में यात्रा कर सकेंगे। हालांकि इस योजना में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई स्पष्टीकरण विभाग ने नहीं दिया है। परिवहन विभाग के अनुसार बाइक टैक्सी सेवा शुरू करते समय महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। बाइक चालक और पीछे बैठने वाले महिला यात्री के बीच पार्टिशन लगाना अनिवार्य किया गया है, जिससे महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिलेगा। पर बाइक पर पार्टीशन लगाना और उसका इस्तेमाल करना कितना संभव है इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई नया प्रबंध नहीं किया गया है।
Bike taxi ( raipido) ऑटो व टैक्सी चालकों का बढ़ा विरोध
मुंबई में रैपिडो जैसी कंपनियों ने पहले भी बाइक टैक्सी सेवाएं शुरू की थीं, और यात्रियों से उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिला था। लेकिन स्थानीय ऑटो और टैक्सी चालकों के विरोध के कारण इन सेवाओं को बंद करना पड़ा। इसके अलावा, सरकार की स्पष्ट नीति न होने से भी कंपनियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर मुंबई में रैपीडो बाइक टैक्सी शुरू करने से टैक्सी व ऑटो चालकों के रोजगार पर आफत के संकेत हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में टैक्सी चालकों ने इस योजना का विरोध किया है।
बाइक टैक्सी का तीन रुपये प्रति किमी होगा किराया
बाइक टैक्सी पक्षधरों की माने तो बाइक टैक्सी सेवा शुरू होने से मुंबईकरों का समय और पैसा दोनों बचेंगे।
ट्रैफिक के कारण ऑफिस या घर पहुंचने में होने वाली देरी से छुटकारा मिलेगा। लेकिन वहीं सुरक्षा की गारंटी कम हो जाएगी। बाइक टैक्सी का किराया मात्र 3 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है, जिससे यह अन्य परिवहन सेवाओं की तुलना में बहुत कम मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें-
3) Action on rickshaws: नियम तोड़ने वाले 52,900 रिक्शों पर कार्रवाई !