Joindia
देश-दुनियामुंबईरोचकसिटी

OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है बिहार की बेटी संचिता बासु की फिल्म

बिहार के भागलपुर की टिक टॉक (tik tok) वायरल गर्ल संचिता बसु को पहली फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ तेलुगु के बाद अब हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। अब संचिता की सुपर हिट फिल्म का मजा लोग हिंदी में भी ले पाएंगे। संचिता की ये फिल्म बीते 2 सितंबर को साउथ के सिनेमाघर में तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि भागलपुर की बेटी संचिता के सोशल मीडिया पे लाखों नहीं बल्कि करोड़ो में फॉलोवर्स (followers) हैं। बिहार के साथ साथ लगभग सभी हिंदी भाषा दर्शक उनकी फिल्म को देखने के लिए खासे उत्साहित हैं । ऐसे में सुर मूवीज के OTT प्लेटफार्म (OTT Platform) पे फ़िल्म को हिंदी में 23 अक्टूबर  को रिलीज किया जाएगा ताकी हिंदी भाषी दर्शक फ़िल्म का आनंद ले सके ।

 कैसे देखे फ़िल्म
अगर आप भी संचिता बासु की फ़िल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो को घर बैठे देखना चाहते हैं तो आपको सिर्फ इतना करना होगा ! आपको प्ले स्टोर में जाके सुर मूवीज के ऐप को डाऊनलोड करना होगा और उसके बाद आप फ़िल्म के मज़े ले सकते हैं ।
वैसे साउथ में संचिता की फ़िल्म ने जिस तरह से धमाल मचाया है उसके बाद ये अंदाजा लगाना बिल्कुल मुश्किल नहीं कि ये फ़िल्म हिंदी बोलने और समझने वाले करोड़ो लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी वो भी उनकी अपनी भाषा में। अब तो बस ई इंतज़ार है 23 अक्टूबर का …

Related posts

All India Vishwakarma Mahasabha : दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा का ग्रीष्म कालीन अधिवेशन सम्पन्न

Deepak dubey

Apna purvanchal mahasangh: एल बी पुष्कर (आई आर एस) महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक (प्रशासनिक) नियुक्त

Deepak dubey

Hapus available on EMI: आम नागरिकों के लिए भी ईएमआई पर उपलब्ध हुआ हापुस, एक व्यापारी ने शुरू की अनोखी पहल

Deepak dubey

Leave a Comment