Advertisement
Advertisement
मनपा मुंबई के नागरिकों को प्रतिदिन 385 करोड़ लीटर पीने के पानी की भारी मात्रा में आपूर्ति करता है। और यह पानी पिसे बांध के पास से जल केंद्र से होकर गुज़रता है। मनपा यहां बरसात के बाद हर साल इस यह केंद्र पर बने जल द्वार (वायवीय गेट) का रिपेयरिंग किया जाता है।
इसके रिपेयरिंग कार्य के दौरान बांध में पानी का लेवल 31 मीटर रखना जरूरी होता है। इसी लिए पानी रोक कर इसकी रिपेयरिंग की जाएगी। ऐसे में दो दिन आज और कल अर्थक्त 18-19 अक्टूबर को मुंबई में 10 प्रतिशत पानी की कटौती होगी।
मनपा के जल विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिसे बांध के ‘वायवीय गेट’ के निरीक्षण के चल रहे कार्य के कारण मुंबई के कुछ क्षेत्रों में जल आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना है। जिसे देखते हुए मुंबईकरों से जल संरक्षण की अपील की गई है। मुंबईवासियों पानी का कम से कम और सावधानी से उपयोग करें और मनपा का सहयोग करें।
Advertisement