Murder in a minor dispute: joindia /Navi mumbai
नवी मुंबई के खारघर में एक मामूली विवाद (Minor controversy) में एक व्यक्ति ने दूसरे की हत्या कर दी । हमले के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है । खारघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक सुर्वे (Deepak Surve, Senior Police Inspector, Kharghar Police Station) ने बताया कि पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही रस्ते से जा रहे थे आरोपी स्कूटी से जा रहा था और पीड़ित बाइक से जा रहा था । पीड़ित आरोपी को टेकओवर कर आगे निकल गया था । उससे नाराज होकर आरोपी ने उसका पीछा किया और सिग्नल के पास उसे रोककर झगड़ा शुरू कर दिया । दोनों के बीच काफी तेज बहस हुई इसी बीच आरोपी ने अपने हेलमेट से पीड़ित व्यक्ति के सर पर हमला कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहां इलाज के दौरान सर में ब्लॉट क्लॉटिंग होने के कारण मौत हो गई । पुलिस ने हत्या केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों को मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।