Joindia
मुंबईकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईराजनीतिसिटी

युवा सेना के तरफ से भव्य मशाल रैली का आयोजन

IMG 20221014 WA0020

अखंड महाराष्ट्र व स्वाभिमानी मुंबईकरों के लिए शिवसेना युवासेना दक्षिण मुंबई विभाग क्र. १२ की तरफ से भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। दक्षिण मुंबई के ताडदेव हनुमान मंदिर, गांवदेवी मंदिर, गांवदेवी, गोलदेऊल कुंभारवाडा, आर्यन हाईस्कूल गिरगांव, मुंबादेवी मंदिर, पिकेट रोड हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir), कुलाबा शाखा शिवमंदिर आदि विभिन्न क्षेत्रों के शिवसैनिक भारी संख्या में उपस्थित थे। कई लोग मशाल हाथ में लेकर अलग-अलग घोषणाओं का प्रतीक लिए हुए थे। साथ ही शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के नामों का जय जयकार करते हुए शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरें का विजय हो जैसी गगनभेदी घोषणाएं दी।

Advertisement

इस बीच मोटरसाइकिल पर विभिन्न क्षेत्रों में भगवा झंडा लहराते हुए हुतात्मा चौक पर सभी एकत्रित हुए। इस भव्य मशाल यात्रा में शिवसेना नेता व सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना सचिव, सांसद अनिल देसाई, शिवसेना उपनेता रवींद्र मिर्लेकर, उपनेता मीनाताई कांबली, आशाताई म्हामेडी आदि वरिष्ठजन शामिल हुए। इस दौरान हाथ में मशाल चुनाव लेकर शिवसेना युवासेना के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए थे। हुतात्मा चौक स्थित हुतात्मा स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे कोलाबा रीगल सिनेमा के सामने स्मारक स्थल पर पैदल गए और वहां पुष्पांजलि अर्पित की। इए मौके पर संबल वादक और संबल गायकों ने भी भाग लिया। मशाल यात्रा का समुचित नियोजन और प्रबंधन विभागाध्यक्ष पांडुरंग सकपाल और महिला विभाग संगठक युगंधरा सालेकर ने किया।

Advertisement

Related posts

Mira road violence : रैली के दौरान  तोड़फोड़, श्री राम नाम के झंडों वाली गाड़ियों पर किया पथराव,छह गिरफ्तार 

Deepak dubey

Jaslok Hospital negligence case: जसलोक अस्पताल पर गंभीर आरोप: डॉक्टरों की लापरवाही से सम्राट मोरे की मौत, गांवदेवी थाने में शिकायत दर्ज

Deepak dubey

Bihari migrants attacked in tamilnadu: तमिलनाडु से जैसे तैसे भाग रहे हैं बिहारी, अबतक 15 लोगों की गई जान

dinu

Leave a Comment