Joindia
इवेंटफिल्मी दुनियामुंबईरोचक

दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’ पर हिंदू महासभा ने दी चेतावनी,विवाद के बाद बायकॉट की मांग

शाहरुख खान ( shahrukh khan) के साथ दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की भगवा बिकनी को लेकर फिल्म ‘पठान’ (pathan movie)  खूब चर्चा में है। ‘पठान’ अपने नए और पहले गाने ‘बेशरम रंग’ (besharam rang) की वजह से चारों तरफ सुर्खियों में बना हुआ है। लोग इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं। ट्विटर पर  बाकायदा #BoycottPathaan ट्रेंड हो रहा है। इसमें लोग गाने की बुराई कर रहे हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के गाने को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। क्योंकि की इस गाने में शाहरुख के साथ दीपिका ने बेशर्मी की सारे हद पार की।

लोगों का कहना है कि बेशर्म रंग गाना अश्लीलता से भरा हुआ है। जिसपर हिंदू महासभा ने मेकर्स को चेतावनी दी है। ट्विटर पर यूजर्स ने दीपिका पादुकोण के बिकिनी लुक्स पर सवाल उठाते हुए भद्दे कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा- बेशरम रंग अब या पारिवारिक सिनेमा नहीं रह गया है। चलो मान लेते हैं कि पहले हफ्ते हलका खान के चमचे सिनेमा घर जाएंगे। लेकिन दूसरे हफ्ते कौन बचाएगा पठान को? इतना ही नहीं, कुछ ने ‘भगवा’ को भी इसमें घसीट लिया और एक्ट्रेस के ऑरेंज बिकिनी पर गंध फैलाई है।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी

मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो अपने राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा।

Related posts

Murder Mystery Birthday Party: मातम में बदला बर्थडे पार्टी, डीजे का पैसा नहीं देने पर युवक की हत्या ,चार दोस्त गिरफ्तार

Deepak dubey

राज्य सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फिर से अनुमति दे दी है

vinu

क्राइम कैपिटल बना मुंबई ,दस वर्ष में 112 फीसदी की बढ़ोतरी

Deepak dubey

Leave a Comment