Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Hapus available on EMI: आम नागरिकों के लिए भी ईएमआई पर उपलब्ध हुआ हापुस, एक व्यापारी ने शुरू की अनोखी पहल

नवी मुंबई। अपने खास स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर अल्फांसो (Alphonso)अर्थात हापुस आम(Hapus Mango) के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी(Increase)को देखते हुए एक कारोबारी ने फलों के राजा को खरीदने के लिए ग्राहकों को आसान मासिक किस्तों(Hapus available on EMI)की अनूठी सुविधा पेश की है। कारोबारियों ने अल्फांसो को अब किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान(electronic goods)की तरह आसान मासिक किस्त यानी ईएमआई (EMI)पर भी बेचने की तैयारी दर्शाई हैं।

बतादें महाराष्ट्र के देवगढ़ और रत्नागिरि में पैदा होने वाले अल्फांसो अर्थात हापुस आम की जमकर विक्री हो रही है आम की तमाम किस्मों में अल्फांसो को सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद और कम उत्पादन की वजह से इसके दाम अक्सर आम लोगों की पहुंच से दूर ही रहते हैं।

आप ईएमआई पर कैसे खरीद सकते हैं आम?
फल कारोबार से जुड़ी फर्म गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के व्यापारी का दावा है कि पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला पहला प्रतिष्ठान उनका है। उन्होंने कहा कि हमने सोचा कि अगर फ्रिज, एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है, तो फिर आम को क्यों नहीं। इस तरह हर कोई इस आम को खरीद सकता है।

1300 रुपये प्रति दर्जन तक पहुंचे दाम
इस साल भी अल्फांसो आम खुदरा बाजार में 800 रुपये से 1,300 रुपये प्रति दर्जन के भाव पर बिक रहा है। ऐसी स्थिति में आम लोगों तक इस खास आम का स्वाद पहुंचाने के लिए गौरव सनस नाम के कारोबारी एक अनूठी पेशकश लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में अगर अल्फांसो को भी ईएमआई पर दिया जाए तो हर कोई इसका स्वाद ले सकता है।

Related posts

विसर्जन के दौरान करेंट की चपेट में आने से 11 घायल

Deepak dubey

आपसी रंजिश में फायरिंग, एक गैंगस्टर की मौत, तीन लोगो गिरफ्तार

Deepak dubey

बिल्ली ने लगाई 100 करोड़ की चपत: पिंपरी चिंचवाड़ में ट्रांसफॉर्मर में फंसी बिल्ली, 8 घंटे बत्ती गुल रही; 7000 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ठप

cradmin

Leave a Comment