मुंबई। मुंबई से नासिक रेलमार्ग पर कसारा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. इसके चलते नासिक की ओर यातायात ठप हो गया है। हादसा रविवार शाम के करीब हुआ।
Advertisement
रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक मालगाड़ी इगतपुरी की ओर जा रही थी। तभी कसारा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी के इंजन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. उनमें से 2 डिब्बों की कपलिंग टूट गई और वे साइड ट्रैक पर गिर गए।
इसके चलते मुंबई-नासिक रेलवे के अप और डाउन दोनों रूट पर यातायात ठप हो गया है। इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे प्रशासन, दुर्घटना नियंत्रण दल, रेलवे पुलिस आदि के संबंधित अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए हैं और रेलवे प्रशासन ने यातायात बहाल करने के लिए गतिविधियां शुरू कर दी हैं।
Advertisement