Joindia
ठाणेनवीमुंबईसिटी

Playing with the health of citizens: घणसोली पाम बीच रोड बना कचरा कुंडी, नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

Advertisement

नवी मुंबई। घणसोली इलाके(Ghansoli area)के सेक्टर 10, 11 और 15, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खाड़ी किनारे  (Natural beauty and bay shores)की वजह से प्रसिद्ध हैं, अब स्वच्छता की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस क्षेत्र के पाम बीच रोड पर अनधिकृत कचरा कुंडी बनने के कारण यहां की स्वच्छता प्रभावित हो रही है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

यह इलाका हर दिन सैकड़ों जॉगिंग और व्यायाम के लिए आने वाले लोगों से भरा रहता है। बावजूद इसके, कचरा और गंदगी की समस्या ने इस इलाके की प्राकृतिक सुंदरता को धूमिल कर दिया है। समाजसेवक योगेश चव्हाण का कहना है कि कुछ स्वघोषित नेता अपनी राजनीतिक चालों में व्यस्त हैं, लेकिन इलाके की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इससे भी गंभीर समस्या यह है कि यहां अवैध कचरा कुंडी बनने से इलाके में गंदगी फैल रही है। कई अनधिकृत हाथगाड़ियां, भाजी मार्केट और कबूतरखाने पहले से ही मौजूद थे, जिनकी संख्या में अब और बढ़ोतरी हो रही है। यह स्थिति यहां आने वाले नागरिकों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न कर रही है।

हालांकि, इस गंभीर समस्या पर नवी मुंबई महानगरपालिका और वन विभाग(Navi Mumbai Municipal Corporation and Forest Department)की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय प्रशासन की इस उदासीनता पर नागरिकों और समाजसेवकों ने चिंता जताई है और इस समस्या के समाधान की मांग की है।

Advertisement

Related posts

ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी, दो आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Deepak dubey

The first rain exposed the reality of the Municipal Corporation: पहली बरसात ने डुबो डाला!, मनपा प्रशासन के कार्यों की खुली पोल, शिवसेना ने चेताया

Deepak dubey

Drunck and Drive Campaign: चार दिन में 325 शराबियों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, यातायात पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव विशेष अभियान

Deepak dubey

Leave a Comment