Joindia
कल्याणक्राइममुंबई

मौसी के मार के बाद नाबालिग ने खाई चूहे मारने वाली दवा, बीकेसी पुलिस ने शुरू की जांच

Advertisement
Advertisement

 

मुंबई| मौसी के मार के बाद एक 16 वर्षीय बच्चे ने चूहा मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले मे बीकेसी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है जब की बच्चे का उपचार शुरू है।

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन 16 वर्षीय नाबालिग अपनी मौसी के साथ दादर मे रहता था। कुछ दिन पहले मौसी ने उसे किसी काम के लिए कहा था लेकिन बच्चे ने जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसकी मौसी ने उसे मार दी थी। इससे निराश बच्चा बांद्रा के भारत नगर में अपने पिता के घर भाग आया। इस दौरान वह काफी मायूस था। इस बीच रात के समय अचानक चूहे मारने वाली दवा खरीदी और खा लिया। जब उसकी तबीयत खराब हुई तब घर वालों को इसकी जानकारी होने पर तुरंत बांद्रा के वह भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने उसके पिता के बयान दर्ज कर उसके मौसी को नोटिस जारी कर जांच के लिए बुलाए जाने की जानकारी बीकेसी पुलिस ने दी है।

Advertisement

Related posts

टेलर करता था ब्लैकमेल पहुंच गया जेल!, पैसे दो नहीं तो अश्लील तस्वीरें कर दूंगा वायरल

Deepak dubey

KEM HOSPITAL: मुंबई के ‘केईएम’ अस्पताल में दवाओं की कमी से मरीज परेशान

Deepak dubey

MUMBAI: सरकारी सहित निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज नहीं , निजी अस्पतालों में 990 रुपए का बूस्टर डोज

Deepak dubey

Leave a Comment