Joindia
क्राइममुंबई

महिला पायलट की आत्महत्या के मामले में दोस्त गिरफ्तार, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

IMG 20241128 WA0006
Advertisement
Advertisement

मुंबई । मरोल इलाके(Marol Locality) में रहने वाली 25 वर्षीय महिला पायलट सृष्टि विशाल तुली ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली निवासी उसके 27 वर्षीय दोस्त आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है। सृष्टि के परिवार ने आरोप लगाया है कि पंडित ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और इस मामले में हत्या की संभावना भी जताई है।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, सृष्टि अंधेरी (पूर्व) के मरोल स्थित कांकिया रेन फॉरेस्ट में एक किराए के फ्लैट में रहती थीं। रविवार को गोरखपुर से लौटते वक्त सृष्टि और आदित्य के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद रात 1 बजे आदित्य दिल्ली लौट गए।

सृष्टि ने आदित्य को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या कर रही हैं। इस पर आदित्य तुरंत वापस लौटे, लेकिन फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। चाबी बनाने वाले की मदद से दरवाजा खोलने पर देखा गया कि सृष्टि ने फांसी लगा ली थी। आदित्य उन्हें सेवन हिल्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार के आरोप

सृष्टि के चाचा विवेक कुमार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, आदित्य पंडित सृष्टि को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि वह सृष्टि के व्यक्तिगत जीवन पर हावी होने की कोशिश करता था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी।

शिकायत में यह भी कहा गया कि आदित्य ने सृष्टि को और उसके दोस्तों को मारने की धमकी दी थी। परिवार ने हत्या की संभावना जताई है और मामले की गहन जांच की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई

सृष्टि की आत्महत्या के मामले में पवई पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप मैराले (एसीपी, साकीनाका पुलिस स्टेशन):
“मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया गया है, और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह मामला आत्महत्या और मानसिक प्रताड़ना के साथ हत्या के आरोपों के बीच उलझा हुआ है। पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। आरोपी को 29 नवंबर को अंधेरी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

दिशा सालियान की मौत से जुड़ा केस: नितेश और नारायण राणे को सेशंस कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, अदालत ने कहा-सबूतों से न करें छेड़छाड़

cradmin

MUMBAI : डॉक्टरों ने किया कमाल, बच्ची की जोड़ दी कटी तर्जनी, पंखे में अलग हो गई थी अंगुली

Deepak dubey

समृद्धि पर दुर्घटनाग्रस्तों के लिए ‘एयरलिफ्ट’, एमएसआरडीसी बनाएगा छह हेलीपैड

Deepak dubey

Leave a Comment