Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

CRIME: पिता ने बेटे की गला रेतकर की हत्या

02 05 2022 murder in bahadurgarh 22679187

ठाणे। अंबरनाथ के शास्त्री नगर में रहने वाले एक निर्दयी पिता ने अपने ही 12 वर्षीय मासूम बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी है । हत्या के बाद बच्चे के शव को बोरी में डाल कर नाले में फेंकने वाले हत्यारे बाप को नागरिकों ने पकड़ कर अंबरनाथ पुलिस के हवाले कर दिया है।
अंबरनाथ पश्चिम कल्याण बदलापुर महामार्ग के अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के सामने कुछ ही दूरी पर स्थित शास्त्रीनगर इलाके में आनंद गणेशन रहता है। पारिवारिक आपसी विवाद के कारण आनंद पिछले कुछ सालों से पत्नी और दो बच्चों से अलग रहता था। कभी-कभी बच्चों से मिलने के लिए अपने घर भी लेकर आता था। बुधवार की रात जब आनंद की पत्नी घर पर नहीं थी। उस का फायदा लेकर आनंद अपने 12 वर्षीय बेटे आकाश को अपने घर ले आया। आकाश को क्या पता था की खुद का बाप ऐसा घिनौना खेल खेलेगा। इसी बीच निर्दयी बाप आनंद ने धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी से बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटे के शव को ठिकाने लगाने के लिए आनंद ने शव को एक बोरी डाल कर बांध दिया। और रात करीबन पौने 12 बजे अंबरनाथ पुलिस स्टेशन से सटा रेलवे पटरी के नाले में फेंकने के लिए कंधे पर बोरी रख ले जा रहा था। आनंद के इस हरकत को देख लोगों को शक हुआ। फिर भी बोरी को नाले में फेंक कर वापस आते देख जागरूक नागरिकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। तत्काल पुलिस ने नाले में फेंका हुआ बोरी को बाहर निकलवाया। जिसमे बच्चे का शव बरामद हुआ । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर मध्यवर्ती अस्पताल में भेज दिया है। इसके साथ ही हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

Beware of Chinese kite strings: ठाणे जिले के भिवंडी के फ्लाईओवर पर चीनी पतंग के मांझे से सावधान रहें

Deepak dubey

MUMBAI: Sony TV के Crime petrol पर भड़का ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति संगठन, दादर में आंदोलन कर कार्रवाई की मांग

Deepak dubey

Shivsena: ‘ईडी’ सरकार पर भड़के संजय राउत, कहा…तो महाराष्ट्र के होंगे 5 टुकड़े’

dinu

Leave a Comment