Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

CRIME: पिता ने बेटे की गला रेतकर की हत्या

ठाणे। अंबरनाथ के शास्त्री नगर में रहने वाले एक निर्दयी पिता ने अपने ही 12 वर्षीय मासूम बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी है । हत्या के बाद बच्चे के शव को बोरी में डाल कर नाले में फेंकने वाले हत्यारे बाप को नागरिकों ने पकड़ कर अंबरनाथ पुलिस के हवाले कर दिया है।
अंबरनाथ पश्चिम कल्याण बदलापुर महामार्ग के अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के सामने कुछ ही दूरी पर स्थित शास्त्रीनगर इलाके में आनंद गणेशन रहता है। पारिवारिक आपसी विवाद के कारण आनंद पिछले कुछ सालों से पत्नी और दो बच्चों से अलग रहता था। कभी-कभी बच्चों से मिलने के लिए अपने घर भी लेकर आता था। बुधवार की रात जब आनंद की पत्नी घर पर नहीं थी। उस का फायदा लेकर आनंद अपने 12 वर्षीय बेटे आकाश को अपने घर ले आया। आकाश को क्या पता था की खुद का बाप ऐसा घिनौना खेल खेलेगा। इसी बीच निर्दयी बाप आनंद ने धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी से बेटे का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटे के शव को ठिकाने लगाने के लिए आनंद ने शव को एक बोरी डाल कर बांध दिया। और रात करीबन पौने 12 बजे अंबरनाथ पुलिस स्टेशन से सटा रेलवे पटरी के नाले में फेंकने के लिए कंधे पर बोरी रख ले जा रहा था। आनंद के इस हरकत को देख लोगों को शक हुआ। फिर भी बोरी को नाले में फेंक कर वापस आते देख जागरूक नागरिकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। तत्काल पुलिस ने नाले में फेंका हुआ बोरी को बाहर निकलवाया। जिसमे बच्चे का शव बरामद हुआ । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर मध्यवर्ती अस्पताल में भेज दिया है। इसके साथ ही हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

APMC MARKET: थोक में गिरावट के बावजूद खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमत में तेजी

Deepak dubey

ठाकरे गुट के जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज, सिड़को से सीधे तौर पर धोखाधड़ी, 60 करोड़ तक की धोखाधड़ी

Deepak dubey

कॉर्पोरेट प्लस: आकाश बायजू’स ने जयपुर में अपना नया क्लासरूम सेंटर लॉन्च किया

cradmin

Leave a Comment