Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरमीरा भायंदरमुंबईसिटी

valentine’s day CRIME: वेलेंटाइन’डे पर प्रेमिका की हत्या , शव को छुपाया बेड के अंदर

Advertisement

मुंबई । मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा (nalasopara) इलाके में वेलेंटाइन’डे पर प्रेमिका की हत्या (valentine’s day CRIME) किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी प्रेमी ने अपनी रूम पार्टनर प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर शव को बेड के अंदर छुपा कर फरार हो गया। मंगलवार को बदबू आने पर इसका खुलासा होने पर तुलिंज पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस बीच आज सुबह आरपीएफ की मदद से नागदा स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया है ।

Advertisement

Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
जानकारी अनुसार घटना तुलिंज रोड के सीता सदन नामक इमारत की है। जहां आरोपी प्रेमी और प्रेमिका मेघा तोरबी लव इन रिलेशनशिप में रहते थे। प्रेमी बेरोजगार था। जबकि मेघा नर्स का काम करती थी। दोनो के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी के चलते प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव बेड के अंदर छिपाकर फरार हो गया। तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर ने बताया कि कल शाम ऐसी जनकरी मिली की सीता सदन नामक इमारत के घर के अंदर से अजीब सी बदबू आ रही है | जिसके बाद जब पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की तो पाया घर के अंदर रखे बेड में एक महिला का सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ हैं |

MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा

पुलिस ने जब उस घर मे रहने वालों की जानकारी मृतक की बहन से ली तो उसने बताया कि मेघा इस घर मे एक युवक के साथ रहती थी | हत्यारे प्रेमी ने मेघा की बहन को हत्या की जानकारी मैसेज करके बताई और कहा कि उसने दो दिन पहले मेघा की हत्या की हैं| मेघा कि बहन से मिली जानकारी के बाद तुलिंज पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी हत्या कर ट्रेन से भाग रहा हैं जिसके बाद पुलिस ने आरपीएफ़ की मदद से नागदा से गिरफ्तार कर लिया गया है। तुलिंज पुलिस आरोपी को लाने के लिए नागदा रवाना हो गई हैं |

Advertisement

Related posts

बेलगाम महँगाई से जनता हुई मुहाल, मोदी सरकार और आरबीआई RBI हुई नाकाम

Deepak dubey

MURDER: बॉयफ्रेंड के साथ थी और पति ने देख लिया… फिर ‘गायब’ हो गया पति, ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

Deepak dubey

Coastal road: यहां बनेगा देश का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड पार्किंग

vinu

Leave a Comment