ठाणे। सरकारी विद्यालयों व आंगनवाड़ी में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली ठाणे जिले की संस्था शिक्षा एवं जनसेवा संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के 8 सरकारी विद्यालयों (कल्याणपुर, रामपुर, गोठवा, बर्जी, भटपुरा, भटौली, भरथरी और सेतापुर में विद्यार्थियों (आंगनवाड़ी, प्राइमरी और मिडिल व कंपोजिट) में और ठाणे जिले के मुरबाड़ तालुका क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जिला परिषद प्राथमिक विद्यालयो व आंगनवाड़ी (डोंगरवाडी, करपटवाडी, फांगणे, पेजवाडी, भोईरवाडी, आवळेगाव, न्याहाडी, मोरोशी, उदाळडोह, और दिवाणपाडा) के विद्यार्थियों में शैक्षणिक सामग्री (जैसे कि नोटबुक, पेन, पेंसिल, कंपासबॉक्स) का वितरण किया गया। आपको बता दें कि शिक्षा एवं जनसेवा संस्था ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष नए- नए स्कूलों को चयनिय कर विद्यालय में डेस्क बेंच उपलब्ध कराने के साथ साथ बच्चों में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया जाता हैं। संस्था अब तक 1500 विद्यार्थियों में शैक्षणिक सामग्री वितरण किया है व इस वर्ष 20 स्कूलों के अलावा 4 अन्य स्कूलों को भाइंदर, मोरपाड़ा- दहानु, मुरबाड के निरगुनपाडा और भोरअंदा के जिला परिषद स्कूलों को चयनिय किया है। जहां लगभग 250 बच्चो को इस सप्ताह में शैक्षणिक सामग्री वितरण किया जाएगा। आपको बता दें कि संस्था इस शैक्षणिक वर्ष में 2500 से 3000 जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरण करने के योजना बनाई है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए पंडित विजयशंकर पाण्डेय व अन्य सहयोगियों ने शैक्षणिक सामग्री वितरण किया और ठाणे जिले मुरबाड़ में संस्था के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, और अन्य सदस्य संतोष पाण्डेय, रितेश पाण्डेय व अन्य सहयोगियों कांची पाण्डेय, अशोक केदार ने शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया।