Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

crime:ऑटो चालक ने बाइक सवार पर निकाला चाकू,रद्द होगा लाइसेंस

IMG 20230508 WA0021

मुंबई। गोरेगांव(Goregaon crime) में बाइक सवार से झगड़े के बाद चाकू निकालने पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक ऑटो रिक्शा चालक पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया। घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।पुलिस ने आरटीओ को चालक के लाइसेंस को स्थायी रूप से रद्द करने का अनुरोध भी भेजा है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बाइक चालक को चाक़ू दिखाने वाले ऑटो ड्राइवर की पहचान बांद्रा पूर्व निवासी 45 वर्षीय अब्दुल शेख के रूप में हुई है। इस बीच, उसके खतरनाक व्यवहार को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उसके वाहन को जब्त कर लिया है।वायरल वीडियो में शेख को अपनी जेब से चाकू निकालते और बाइक सवार को आपस में कहासुनी के दौरान धमकाते हुए देखा जा सकता है। शेख आमतौर पर बांद्रा पूर्व में अपने इलाके में गाड़ी चलाता है लेकिन शुक्रवार को वह गोरेगांव में एक यात्री को चला रहा था। जब वह मोतीलाल नगर पहुंचे तो बाइक सवार से मामूली टक्कर हो गई| जिसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी। विडिओ वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शेख को उसके पंजीकरण नंबर की मदद से ट्रैक किया। वह वर्दी नहीं पहनने समेत कई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने जहां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा

Advertisement

Related posts

Vidhansabha: नदियों का विकास करते हुए, मत लो पेड़ों की बलि -आदित्य ठाकरे की मांग, – उचित उपाय करें -विधानसभा अध्यक्ष का निर्देश

Deepak dubey

कोली समुदाय का श्मशान घाट ढहाने पर मुंबई उपनगरीय कलेक्टर तलब

Deepak dubey

कोरोना में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की दुगनी मौत

vinu

Leave a Comment