Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

Chhota Rajan will shift to Arthur Road or Taloja: छोटा राजन तिहाड़ से आर्थर रोड या तलोजा मे होगा शिफ्ट !, छोटा राजन को मारने के लिए दाऊद गिरोह से दी गई सुपारी

Advertisement

मुंबई। दिल्ली के तिहाड़ जेल(Delhi’s Tihar Jail)मे गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया  (Gangster Tillu Tajpuria)की हत्या के बाद जेल अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन(Chhota Rajan will shift to Arthur Road or Taloja) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अब छोटा राजन को मुंबई के आर्थर रोड या तलोजा जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
बतादें कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन उर्फ सदाशिव निकालजे तिहाड़ जेल में बंद है। ऐसे में दाऊद इब्राहिम अपने दुश्मन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को खत्म करने के लिए दिल्ली के डॉन नीरज बवाना से हाथ मिला लिया है। पिछले सात वर्ष से तिहाड़ जेल में बंद नीरज पैसा लेकर हत्या करने, रंगदारी और जमीन पर कब्जे के लिए मशहूर है। जेल से ही अपने गिरोह का संचालन कर रहा है। ऐसे में नीरज से हाथ मिलाते हुए डॉन दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन को मारने की सुपारी दी है। सुपारी लेने के बाद से ही नीरज और उसके साथी तिहाड़ में बंद छोटा राजन पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। इसकी पुष्टि खुद गत वर्ष खुफिया एजेंसी ने तिहाड़ एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट जारी करते हुए की थी। इसके बाद तिहाड़ प्रशासन की इमरजेंसी बैठक ली और तिहाड़ में छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी।

Advertisement

टिल्लू तजपुरिया की हत्या से उठे सवाल

इस बिच तिहाड़ जेल में अतिसुरक्षा वाले बैरक में बंद टिल्लू ताजपुरिया की गोगी गैंग द्वारा हत्या किए जाने की घटना से एक बार फिर अन्य कैदियों के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए है | ऐसे में तिहाड़ में बंद छोटा राजन की सुरक्षा पर भी संदेह जताया जाने लगा है | इसको लेकर अब छोटा राजन के वकीलों के तरफ से कोर्ट में सुरक्षा को लेकर दरखास देने वाले है इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के तरफ से भी छोटा राजन को मुंबई के आर्थर रोड या तलोजा जेल में शिफ्ट किया जा सकता है | इसके लिए गृह विभाग से अनुमति लेकर आगे का निर्णय ले सकते है |

MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा

Modi govt. 2.0 budget: चुनाव पर नजर, बजट पर दिखा असर, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

देश के हाई सक्युरिटी जेल की सुरक्षा पर भी सवाल

देश की सबसे हाई सिक्योरिटी जेल तिहाड़ में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या गोगी गैंग के चार गुर्गों ने की थी | ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल में गैंगवार की आशंका के चलते जेल में प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है | तिहाड़ से कुछ हथियारों की रिकवरी की गई है | चौंकाने वाली बात ये है कि ये हथियार कैदी पंखे के ब्लेड से बना लेते हैं | इतना ही नहीं जेल में प्रति दिन जांच किए जाने के बावजूद इस तरह चाकू बनाकर हुए हत्या से देश की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ जेल को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे है |

तिहाड़ में बंद हैं दर्जनों कुख्यात अपराधी

तिहाड़ जेल में बंद बड़े अपराधियों में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ ही सजायाफ्ता आतंकी यासीन मलिक का नाम भी शामिल है| इसके अलावा गैंगस्टर नीरज बवाना, काला जठेड़ी, नासिर उर्फ छेनू, अनिल भाटी, नवीन बाली, रोहित चौधरी, रोहित मोई, हाशिम बाबा, दीपक बॉक्सर, संपत नेहरा, हड्डी जैसे तमाम नाम शामिल हैं | ऐसे में जेल के अंदर गैंगवार कभी भी होने का संदेह भी जताया जा रहा है |

Chhota Rajan will shift from Tihar to Arthur Road or Taloja: छोटा राजन तिहाड़ से आर्थर रोड या तलोजा मे होगा शिफ्ट !, छोटा राजन को मारने के लिए दाऊद गिरोह से दी गई सुपारी

Advertisement

Related posts

प्रशासन की लापरवाही से गई युवक की जान

Deepak dubey

CRIME: बहु के भाई की थी वृद्ध दंपति के जेवरात पर नजर , चार महीने से कर रहे थे रेकी

Deepak dubey

संजय राउत का केंद्र पर निशाना: कहा- ED के अधिकारी महाराष्ट्र में चला रहे वसूली का सिंडिकेट, किरीट सोमैया पर भी लगाया घोटाले का आरोप

cradmin

Leave a Comment