मुंबई। कोकण के देवगड़ का केसर आम (Kesar Mango of Devgad of Konkan) की पहली पेटी सोमवार को वाशी स्थित एपीएमसी फल मार्केट मे पहुच गई है। जिसकी पूजा सोमवार को की जाने वाली है। एपीएमसी फल मार्केट के व्यवसायी संजय पानसरे ने बताया कि इस सीजन की यह पहली आम की पेटी है जो कोंकण से आई है।
फल व्यापारी ने बताया कि देवगढ़ तालुका के वाघोटन (Vaghotan of Devgadh taluka) के आम उत्पादक शकील मुल्ला के बगीचे में पांच दर्जन केसर आम की पेटियां रविवार को वाशी स्थित एपीएमसी फल मार्केट मे आई हुईं है। सोमवार को पूजा करने के बाद यह आम की पेटी एन डी पानसरे एंड संस इस दुकान पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह इस साल के सीजन की पहली पेटी है इसलिए आम के सीजन की खुशी मनाने के लिए इस डिब्बे की विधिवत पूजा की जाएगी| इसके बाद धीरे-धीरे कोंकण से हापुस और केसर आम की आवक जारी होगी। वैसे आम का सीजन फरवरी के बाद शुरू होने की जानकारी व्यापारियों ने दिया है।