नवी मुंबई। दिव्यागों को रोजगार (employment to disabled people) के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए लगभग दो वर्ष पहले नवी मुंबई मनपा के तरफ से स्टॉल देने की पहल की गई है। इसके लिए मनपा द्वारा दिव्यांगो का आवेदन मंगाकर उसका लॉटरी निकाले गए थे। मनपा के माध्यम से आवंटन के लिए 330 स्टॉल तैयार होने के बावजूद पिछले ढाई वर्षों से यह प्रक्रिया रुकी हुई है, जिसके कारण कई स्टॉल बिना इस्तेमाल के घनसोली में एक खुले भूखंड पर धूल खा रहे हैं।इसमें से अधिकतर स्टॉल तो अब भंगार होने लगे है ।
नवी मुंबई मनपा ने दिव्यांगो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की थी। लॉटरी सिस्टम के माध्यम से पूरे शहर में कुल 330 स्टॉल वितरित किए जाने थे, जिनमें से 200 पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि पात्र लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप देने और प्राप्तकर्ताओं से पुनः आवंटन अनुरोधों में देरी ने प्रक्रिया को काफी धीमा कर दिया है।इसमें से बेलापुर ,नेरुल ओर कुछ जगहों पर वितरित किए गए है ।लेकिन वाशी, तुर्भे, घनसोली, ऐरोली और दीघा जैसे अन्य क्षेत्रों में अभी भी शेष स्टॉल वितरित किए जाने हैं।लेकिन वितरण में देरी के कारण यह स्टॉल अब धूल खा रहे है ।
नशेड़ियों का अड्डा बना स्टॉल
दिव्यांगो को वितरण करने के लिए घनसोली में 57 स्टॉल रखे गए है। लेकिन वितरण करने के देरी में यह स्टॉल नशेड़ियों के लिए सुरक्षित स्थान बन गया है ।इन स्टॉल के ताले तोड़कर अंदर नशा किया जा रहा है ।स्थानीय नागरिकों की माने तो इसमें से अधिकतर स्टॉल के लाइट ,पंखे चोरी कर लिया गया है ।इसके बावजूद मनपा के तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संदर्भ में नवी मुंबई मनपा उपायुक्त राहुल गेठेसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला ।जब की दिव्यांग जल्द वितरण का आश लगाए बैठे है। पश्चिम महाराष्ट्र एकता मंच के अध्यक्ष योगेश चव्हाण ने बताया कि दिव्यांगो के लिए बना यह स्टॉल भंगार हो रहा है भंगार होने के बजाय जल्द वितरित होता उन्हें फायदेमंद साबित होगा ।
अब तक के वितरण स्टॉल
विभाग स्टॉल
बेलापुर 14
नेरुल 54
वाशी 57
तुर्भे 16
कोपरखैराने 24
घनसोली 57
ऐरोली 90
दीघा 18