Breaking news : जोइंडिया (joindia) : ज्योति दुबे / मुंबई
महानगर मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन ( Bandra Railway Station Crime) पर ( Bandra terminus Station) रेलवे गार्ड के डिब्बे में एक महिला के साथ बलात्कार ( rape with woman) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड से मुंबई घूमने आई 54 वर्षीय महिला को स्टेशन पर मौजूद एक कुली ने अपनी हवस का शिकार बनाया। यह घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। इस वारदात के बाद रेलवे सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
बांद्रा स्टेशन प्लेटफॉर्म पर ही रुकी थी महिला
पीड़िता उत्तराखंड से मुंबई आई थी और ट्रेन देर रात पहुंचने के कारण उसने प्लेटफॉर्म पर ही रुकने का फैसला किया। वह प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर अपने सामान के पास सो रही थी। तभी 27 वर्षीय कुली उसके पास आया और टिकट की जांच के बहाने डराने लगा।
कुली ने खुद को रेल कर्मचारी बताया
आरोपी ने खुद को रेलवे कर्मचारी बताया और महिला को गार्ड के डिब्बे में ले गया। वहां उसने महिला के साथ बलात्कार किया और उसे डरा धमकाकर फरार हो गया।पीड़िता ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी कुली को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई और रेलवे सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहा है कि गार्ड के डिब्बे में इस तरह की घटना कैसे हो सकती है? रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर भी महिला सुरक्षा के लिए सवाल खड़े कर दिए है। अब लोगों के मन मे सवाल है कि स्टेशन पर माह सुरक्षा कैसे संभव है?
जोइंडिया की इन खबरों को भी पढ़ें-
3) crimes against women: पिछले दस वर्षों में 75 प्रतिशत बढ़ी महिला अत्याचार के मामले
A railway guard has been arrested for allegedly committing sexual assault in a compartment at Bandra Terminus. This incident highlights a grave lapse in women’s safety at Bandra Terminus.